नई दिल्ली.   चीनी वायरस कोरोना ने यूरोप से जम कर बदला लिया है. कुछ यूरोपियन लोगों की कमजोर इम्युनिटी इसका कारण बनी और कुछ वहां की सर्दी भी इस संक्रमण को बढ़ावा देने में कामयाब रही है. अब कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से फ्रांस को और भी चिंतित कर दिया है मजबूरन फ्रांस को देश में  लगाना पड़ गया है कर्फ्यू.


मामलों की बढ़ोत्तरी हुई 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सिर्फ फ्रांस में ही नहीं जर्मनी सहित पूरे यूरोप में कोरोना वायरस की दूसरी लहर नज़र आ रही है. फ्रांस की इमैनुअल मैक्रों सरकार देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देख कर हैरान है और पूरी कोशिश कर रही है कि स्थिति पर नियंत्रण पाया जा सके. राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों द्वारा देश में कोरोना संक्रमण की बढ़ोत्तरी को लेकर राजधानी पेरिस समेत नौ शहरों में कर्फ्यू लगाया गया है. 


शनिवार 17 अक्टूबर से लागू


राष्ट्रपति मैक्रों द्वारा लगाया गया नौ शहरों में कर्फ्यू 17 अक्टूबर शनिवार से लागू होने जा रहा है. इस बारे में फ्रांस के एक टीवी चैनल को इंटरव्यू देते हुए राष्ट्रपति ने ये जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इन कर्फ्यू वाले नौ शहरों में शनिवार की रात्रि नौ बजे से सुबह चार बजे तक अपने घरों में रहना चाहिए. दरअसल यह कर्फ्यू दिन का नहीं बल्कि रात्रिकालिक है. मैक्रों ने बताया कि सावधानी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने ये कर्फ्यू लगाया है.


नौ शहरों में होगा कर्फ्यू लागू


जिन नौ शहरों में फ्रांस सरकार ने कर्फ्यू  लागू किया है उनमें इले-डी-फ्रांस क्षेत्र के साथ-साथ लिली, ग्रेनोबल, लियॉन, मार्सिले, रूएन, सेंट इटियेन, मोंटपेलियर, टूलूज भी शामिल हैं. राष्ट्रपति ने देशवासियों को विश्वास दिलाया कि अभी कोरोना नियंत्रण से बाहर नहीं है इसलिए घबराने की जरूरत नहीं. सरकार स्थिति को अनियंत्रित होने से बचाने के सभी उपाय कर रही है जिनमें यह कर्फ्यू भी शामिल है.


ये भी पढ़ें:  जिनपिंग ने चीनी सेना से कहा- भारत से युद्ध के लिए तैयार रहो


देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में.


डाउनलोड करिए ज़ी हिंदु स्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा...नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-


Android Link -


https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN


iOS (Apple) Link -


https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234