अमेरिका: भारतीय मूल की कमला हैरिस होंगी डेमोक्रेटिक पार्टी की उपराष्ट्रपति उम्मीदवार
भारतीय मूल की कमला हैरिस ने अमेरिका में इतिहास रच दिया है. वे डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर उपराष्ट्रपति पद की प्रत्याशी होंगी. इसकी पुष्टि हो गयी है.
नई दिल्ली: कोरोना संकट के बीच अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनावों की तैयारियां तेज गति से जारी हैं. 3 नवम्बर को अमेरिका की जनता अपना अगला राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति चुनेगी. डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से कमला हैरिस को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया गया है. कमला हैरिस भारतीय मूल की अमेरिकी नागरिक हैं. डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से पूर्व उपराष्ट्रपति जो बिडेन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार होंगे. उन्होंने कमला हैरिस को अपने साथ उपराष्ट्रपति पद का प्रत्याशी चुना है.
क्लिक करें- कोरोना वायरस: पीएम मोदी ने इन राज्यों के साथ किया मंथन, टेस्टिंग बढाने का आदेश
पहली बार कोई भारतीय मूल का नागरिक होगा उम्मीदवार
आपको बता दें कि पहली बार हुआ है कि अमेरिका के उप राष्ट्रपति पद के लिए किसी भारतीय-अमेरिकी महिला को मुख्य पार्टी की ओर से टिकट मिला हो. अगर कमला हैरिस ये चुनाव जीतती हैं, तो वे उपराष्ट्रपति पद पर पहुंचने वाली पहली महिला होंगी. इससे पहले उप राष्ट्रपति पद पर दो महिलाएं गेराल्डाइन फरेरो(1984) और सारा पालिन(2008) ये चुनाव हार चुकी हैं.
जो बिडेन ने चुना अपना साथी उम्मीदवार
बता दें कि राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बिडेन ने डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से कमला हैरिस को अपना साथी उपराष्ट्रपति पद का दावेदार चुना है.
डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के दावेदार और अमेरिका के पूर्व उपराष्ट्रपति जो बिडेन ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि कमला हैरिस को इस जंग में अपना साथी बनाकर वह काफी खुश हैं. उनकी गिनती देश के सबसे अच्छे सीनेटर में होती है.
उन्होंने कहा कि मैंने इनके साथ काफी लंबे वक्त तक काम किया है, उन्होंने महिलाओं और बच्चों के लिए शानदार काम किया और भविष्य को तैयार किया है.
कमला हैरिस ने जताई खुशी
उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार बनने के बाद कमला हैरिस ने कहा कि कमला हैरिस की ओर से भी ट्वीट किया गया और पार्टी का शुक्रिया अदा किया गया. उन्होंने लिखा कि जो बिडेन लोगों को जोड़ने वाले इंसान हैं और अपने राजनीतिक करियर में उन्होंने यही किया है. मुझे खुशी है कि मैं उनकी उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार बनी हूं.