नई दिल्लीः गुरु पुर्णिमा से ठीक एक दिन पहले ISKCON इस्‍कॉन (अंतरराष्‍ट्रीय कृष्‍ण भावनात्‍मक संघ) को भारी क्षति पहंची है. शनिवार को संघ के  के प्रमुख स्‍वामी भक्तिचारू महाराज का अमेरिका में निधन हो गया. वे कोरोनावायरस से संक्रमित थे. फ्लोरिडा में उनका इलाज चल रहा था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अमेरिका जाने पर कोरोना रिपोर्ट आई थी पॉजिटिव
जानकारी के मुताबिक वह पिछले कुछ दिनों से वेंटिलेटर पर थे. मल्टी ऑर्गन के फेल होने की वजह से उन्होंने शनिवार को अंतिम सांस ली. स्वामी भक्तिचारू महाराज मध्यप्रदेश के उज्जैन इस्कॉन मंदिर में अपना अधिकतर समय गुजारते थे.



तीन जून को वे उज्जैन से अमेरिका गए थे और 18 जून को उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. 


इस्कान की गवर्निंग बॉडी कमीशन के रहे थे अध्यक्ष
भक्तिचारू महाराज इस्‍कॉन की शीर्ष संचालन समिति के आयुक्‍त भी थे. साथ ही इस्कान की गवर्निंग बॉडी कमीशन के दो बार अध्‍यक्ष रह चुके थे. 



भक्तिचारू स्वामी इस्कॉन के संस्थापाक आचार्य श्री कृष्णकृपामूर्ति ऐसी भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद जी के प्रिय शिष्य थे. उन्हें श्रील प्रभुपाद जी सेवा का अवसर भी प्राप्त हुआ. 


गुरु पूर्णिमा विशेषः ऋषि धौम्य और उनके दो गुरुभक्त शिष्यों की अनूठी कथा, यहां जानिए


हीरो ने तोड़ दी 900 करोड़ की चीनी कमर