नई दिल्लीः Picture Puzzle: ऑप्टिकल इल्यूजन, पिक्चर पजल ऐसी एक्सरसाइज हैं, जिससे आप अपने दिमाग को तेज कर सकते हैं. इन्हें सॉल्व करना दिमाग की कसरत के लिए अच्छा माना जाता है. इस एक्टिविटी का फायदा आपकी रोजमर्रा की जिंदगी में भी मिलता है, जब आप फंसे होते हैं तो आपका दिमाग क्विक रिस्पॉन्स करता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या आपकी आंखें और दिमाग भी है तेज
ऐसा ही एक पिक्चर पजल हम आपके सामने लेकर आए हैं. इस तस्वीर में आप 5 सेकेंड के अंदर जिराफ को खोजो तो जानें (Khojo to Jane) कि आपका दिमाग और आंखें दोनों तेज हैं. 



शाकाहारी जानवर है जिराफ
वैसे आपको बता दें कि जिराफ एक शाकाहारी जानवर है. यह अपनी लंबी गर्दन, टांगें और विशिष्ट सींगों के लिए जाना जाता है. जिराफ औसतन 5 से 6 मीटर ऊंचे होते हैं. नर जिराफ का औसतन वजन 1200 किलो और मादा जिराफ का 830 किलो होता है. जिराफ अपने पैरों की हडि्डयों में यांत्रिक तनाव के चलते ही अपने शरीर का इतना भार उठा पाते हैं.


बबूल की पत्तियां हैं प्रमुख आहार
जिराफ अफ्रीका में उत्तर में चैड से दक्षिण में दक्षिण अफ्रीका तथा पश्चिम में नाइजर से पूर्व में सोमालिया तक पाए जाते हैं. अमूमन जिराफ खुले मैदानों और छितरे जंगलों में पाए जाते हैं. जिराफ उन स्थानों में रहना पसंद करते हैं, जहां प्रचुर मात्रा में बबूल या कीकर के पेड़ हों, क्योंकि इनकी पत्तियां उनका प्रमुख आहार है. अपनी लंबी गर्दन के कारण इन्हें ऊंचे पेड़ों से पत्तियां खाने में कोई परेशानी नहीं होती है.


आपने जिराफ के बारे में तो काफी कुछ जान लिया, लेकिन क्या आप इतनी देर में ऊपर दी गई तस्वीर में जिराफ ढूंढ पाए? अगर नहीं तो निराश होने की जरूरत नहीं है. हम आपको बताते हैं कि इस तस्वीर में जिराफ कहां है. आप नीचे दिख रही ये तस्वीर देखें. यहां आपकी जिज्ञासा शांत हो जाएगी. 



यह भी पढ़िएः


 



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.