नई दिल्लीः पूर्वी अफ्रीकी देश इथोपिया से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. यहां के पश्चिमी बेनीशांगुल-गुमुज प्रांत में कुछ अज्ञात बंदूकधारियों ने ताबड़तोड़ी गोलीबारी कर दी और 100 लोगों को मौत के घाट उतार दिया. सामने आया है कि जब यह हमला किया गया, लोग घरों में सो रहे थे. हमलावरों ने लोगों की नृशंस हत्या कर दी और भयंकर लूटपाट भी की है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

2018 से लगातार जारी है हिंसा
जानकारी के मुताबिक, देश के मानवाधिकार आयोग की ओर से बताया गया है कि यह हमला बुलेन काउंटी के बेकोजी गांव में हुआ है. यह इलाका जातीय हिंसा से जूझता रहा है. अब यहां लोग अपने घरों को भी छोड़कर भाग रहे हैं. पिछले दो सालों से यह अफ्रीकी देश लगातार हिंसात्मक हमले झेल रहा है.



यह अफ्रीका का दूसरा सबसे अधिक आबादी वाला देश है. 2018 में प्रधानमंत्री अबी अहमद के सत्‍ता में आए थे. उसके बाद से हिंसा का दौर लगातार जारी है. 


गुमुज समुदाय ने किया हमला
आशंका जताई जा रही है कि इस हिंसा में मारे जाने वाले लोगों की संख्या 200 तक बढ़ सकती है. गांव के लोग अभी भी डर के मारे अपने घरों में छिपे हुए हैं. सामने आया है कि गुमुज समुदाय के लोगों ने अमहारा, ओरोमो और शिनासा जाति के लोगों पर हमला किया. हमलावरों ने उनके घरों को आग लगा दी. कत्लेआम मचाते हुए उन्होंने लोगों को धारदार हथियारों से काट डाला और गोलियों से भून दिया.


तिगरय इलाके में पिछले 6 सप्‍ताह से संघर्ष जारी
इथोपिया में अगले साल चुनाव होने हैं और ऐसे में यहां हिंसा और ज्यादा बढ़ गई है. जमीन, सत्‍ता तथा प्राकृतिक संसाधनों को लेकर तनाव बढ़ता ही जा रहा है. उधर, देश के दूसरे हिस्‍से में इथोपिया की सेना विद्रोहियों से जूझ रही है.



इथोपिया की सेना और विद्रोहियों के बीच में तिगरय इलाके में पिछले 6 सप्‍ताह से संघर्ष चल रहा है. इस संघर्ष के चलते अब तक 9,50,000 से ज्यादा लोग विस्थापित हो चुके हैं. इस क्षेत्र में सेना की ज्यादा तैनाती की वजह से अन्य हिस्सों में सुरक्षा व्यवस्था कमजोर पड़ गई है. देश पूर्वी सीमा पर सोमालियाई इस्‍लामिक आतंकियों के खतरे का सामना कर रहा है.


यह भी पढ़िएः Baloch नेता Karima Baloch की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत


देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-


Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN