नई दिल्लीः पाकिस्तान की बलोच नेता जिन्होंने दुनिया के सामने पाक सरकार की पोल खोली. उन Karima Baloch की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. उनका शव टोरंटो में बरामद किया गया. रविवार से लापता चल रही Karima Baloch का शव मिलने की अब पुष्टि हुई है.
उनकी हत्या की आशंका जताई जा रही है. हालांकि कयास हैं कि वह किसी हादसे का शिकार हुई हों. लेकिन पाकिस्तान की खिलाफत में रहे उनके रुख को लेकर Karima Baloch की हत्या से इन्कार नहीं किया जा सकता है.
पाकिस्तान के खिलाफ सबसे मुखर आवाज
जानकारी के मुताबिक, Karima Baloch रविवार शाम से लापता बताई जा रही थीं. उन्हें शाम तीन बजे के आसपास अंतिम बार देखा गया था. उनके परिवार ने करीमा के शव मिलने की पुष्टि की है. Karima Baloch को पाकिस्तानी सरकार और सेना के खिलाफ सबसे मुखर आवाज माना जाता था.
उन्होंने संयुक्त राष्ट्र में भी बलूचिस्तान में पाकिस्तानी सेना के अत्याचारों के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की थी.
100 प्रभावशाली महिलाओं में थीं शामिल
कनाडाई शरणार्थी रहीं Karima Baloch को 2016 में दुनिया की 100 सबसे प्रेरणादायक और प्रभावशाली महिलाओं में शामिल किया गया था. 2016 में रक्षाबंधन पर बलोच स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन की अध्यक्ष करीमा बलोच ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना भाई बताते हुए एक भावुक वीडियो संदेश जारी किया था.
UN में उठाया था Balochistan का मुद्दा
Karima Baloch Balochistan की सबसे प्रसिद्ध हस्तियों में से एक थीं. उन्होंने स्विट्जरलैंड में संयुक्त राष्ट्र के सत्र में बलूचिस्तान का मुद्दा उठाया था. मई 2019 में एक साक्षात्कार में उन्होंने पाकिस्तान (Pakistan) पर हमला बोलते हुए कहा था कि वो बलूचिस्तान के प्राकृतिक संसाधन छीनकर वहां के लोगों को प्रताड़ित कर रहा था.
वहीं, बलूचिस्तान की खबरों से दुनिया के रू-ब-रू करवाने वाले ‘Balochistan Post’ ने Karima Baloch की मौत पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि उनका इस तरह से मृत मिलना कई गंभीर सवाल और चिंता प्रकट करता है.
यह भी पढ़िएः Pakistan: Imran Khan को भी सर्जिकल स्ट्राइक का डर, PM Modi के खौफ में आतंकी मुल्क
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा...