ताइवान में चैन से सोईं नैंसी, उधर बीजिंग में जिनपिंग की उड़ी नींद
बता दें कि, चीन की चेतावनियों और सेना की गतिविधियों के मद्देनजर ताइवान में नैंसी की सुरक्षा को काफी सख्त रखा गया है. ताइवान में जिस होटल में नैंसी ठहरी हुई हैं वहां पर भी पुलिस और सेना के जवानों की सघन तैनाती की गई है. नैंनी पेलोसी द्वारा ताइवान का दौर किए जाने की वजह से चीन काफी बुरी तरह से बौखला गया है.
नई दिल्ली. अमेरिकी कांग्रेस के निचले सदन की हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव की अध्यक्ष नैंनी पेलोसी द्वारा ताइवान का दौर किए जाने की वजह से चीन काफी बुरी तरह से बौखला गया है. चीन ने अपनी सेना का रुख ताइवान की तरफ मोड़ दिया है. चीन की आधिकारिक मीडिया की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक चीन की एयर फोर्स और आर्मी ताइवान जलडमरूमध्य की ओर बढ़ रही है. बता दें कि ताइवान जलडमरूमध्य ताइवान को चीन से अलग करता है.
नैंसी को लेकर चाक चौबंद थी ताइवान की सुरक्षा
बता दें कि, चीन की चेतावनियों और सेना की गतिविधियों के मद्देनजर ताइवान में नैंसी की सुरक्षा को काफी सख्त रखा गया है. ताइवान में जिस होटल में नैंसी ठहरी हुई हैं वहां पर भी पुलिस और सेना के जवानों की सघन तैनाती की गई है. यहां तक कि, जिस कमरे में नैंसी सो रही थीं, उसके और होटल के बाहर सैकड़ों की संख्या में सेना के जवान पहरा दे रहे थे.
चीन ने दी थी धमकी
बता दें कि, नैंसी पेलोसी चीन की चेतावानियों को नजरअंदाज करते हुए ताइवान के दौरे पर पहुंची हैं. चीन ने उनके दौरे से पहले की कई बार अपनी चेतावनियों में यह कहा था कि, अगर नैंसी ताइवान का दौरा करती हैं तो अमेरिका को इसकी भारी कीमत चुकानी होगी. कई सारी मीडिया रिपोर्टों के अनुसार ताइवान की मीडिया ने जैसे पेलोसी के ताइपे पहुंचने की जानकारी दी, वैसे ही चीन की आधिकारिक सोशल मीडिया ने बड़े पैमाने पर सेना के ताइवान जलडमरुमध्य की ओर बढ़ने का आदेश जारी कर दिया था.
ताइवान की ओर बढ़ रहे चीनी लड़ाकू विमान
चीन की मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) की वायुसेना के सुखोई-35 लड़ाकू विमान ताइवान जलमरुमध्य को पार कर रहे हैं. ट्विटर की तर्ज पर बने चीन के लोकल सोशल मीडिया मंच ‘वीइबो’ पर तस्वीरें साझा की गई हैं जिनमें बख्तरबंद वाहन दक्षिणी चीनी बंदरगाह शहर शियामेन की ओर बढ़ते देखा जा सकता है. चाइना डेली ते मुताबिक पीएलए के पूर्वी थिएटर कमान ने कहा कि बल उच्च सतर्क अवस्था में है और आदेश मिलते ही दुश्मन का मुकाबला करने को तैयार हैं.
यह भी पढ़ें: Taiwan में ऐसा क्या है जिसे लेकर चीन-अमेरिका में ठनी, युद्ध का मंडरा रहा खतरा
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.