रिसर्च: रिलेशन में रहकर हर 4 में से एक लड़की बनाती हैं दूसरों से संबंध, पुरुष इस मामले में पीछे

चार में से एक महिला ने एक से अधिक प्रेमी के साथ सोने का आनंद लिया है. शायद ये बात जानकर आपको अजीब लग रहा होगा, लेकिन ये दावा एक रिसर्च में किया गया है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 24, 2022, 11:49 AM IST
  • एक से अधिक प्रेमी के साथ सोने का आनंद लिया
  • रिसर्च में पुरुषों को लेकर किया गया ये बड़ा दावा
रिसर्च: रिलेशन में रहकर हर 4 में से एक लड़की बनाती हैं दूसरों से संबंध, पुरुष इस मामले में पीछे

नई दिल्ली: एक सर्वेक्षण में पाया गया कि चार में से एक महिला खुले रिश्ते (Open Relationship) में रही हैं. वहीं यदि पुरुषों का जिक्र करें तो पांच में से एक आदमी ने ऐसा ही किया है. चार में से एक महिला खुले रिश्ते में होने का दावा करती है. उनको लगता है कि शादी उबाऊ है.

एक से अधिक प्रेमी के साथ सोना ठीक है!

महिला या पुरुष दोनों में से चार ने कहा कि अपने साथी के साथ रहते हुए एक से अधिक प्रेमी के साथ सोना ठीक है, क्योंकि 'एकांगी विवाह उबाऊ है.' अन्य कारणों में 'नए लोगों के साथ सोने का रोमांच' और 'कुछ नया करने की कोशिश करना' शामिल है.

लगभग आधी महिलाओं और 46 प्रतिशत पुरुषों ने अपने मौजूदा साथी की तुलना में नए प्रेमियों के साथ बेहतर सेक्स किया. पुरुषों की तुलना में अधिक महिलाएं - 27 प्रतिशत की तुलना में 37 प्रतिशत - व्यवस्था को लेकर ईर्ष्यालु (Jealous) हो गईं.

इस अफेयर्स साइट ने किया है बड़ा दावा

द सन (The Sun) वेबसाइट में छपी रिपोर्ट के अनुसार अफेयर्स साइट IlllicitEncounters.com ने 2,000 लोगों का सर्वेक्षण किया. सेक्स और संबंध विशेषज्ञ जेसिका लियोनी ने कहा: 'मोनोगैमी' (Monogamy) यानी एक ही बार विवाह करने की प्रथा हर किसी के लिए चाय का प्याला नहीं है.

"एक ही व्यक्ति के साथ वर्षों तक सोना बहुत से लोगों के लिए उबाऊ है, यही वजह है कि अधिक जोड़े खुले रिश्तों (open relationships) को अपना रहे हैं. खुले रिश्ते महान हैं, अगर वे वास्तव में खुले हैं- समस्या तब शुरू होती है जब लोग झूठ बोलना शुरू करते हैं और लोगों को गुप्त रूप से देखते हैं."

इसे भी पढ़ें- ये है अनोखा बंदर 'बैटमैन' मंकी, चेहरे पर दिखा ये अजीबो-गरीब निशान

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़