नई दिल्लीः पाकिस्तान में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के मंत्रिमंडल के 34 सदस्यों को मंगलवार को सीनेट के अध्यक्ष सादिक संजारानी ने शपथ दिलवाई. इसमें 31 संघीय मंत्रियों और तीन राज्य मंत्रियों ने शपथ ली. नए राज्य मंत्रियों में पाकिस्तान पीपल्स पार्टी की हिना रब्बानी खार भी शामिल हैं, जिनकी खूबसूरती, ईश्क और स्टाइल के चर्चे होते रहते हैं.
सबसे युवा विदेश मंत्री रह चुकी हैं हिना
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हिना रब्बानी खार को विदेश राज्यमंत्री बनाया जा सकता है. हिना पाकिस्तान की सबसे युवा और पहली महिला विदेश मंत्री रह चुकी हैं. उन्होंने फरवरी 2011 से मार्च 2013 तक पाकिस्तान के विदेश मंत्री का पद संभाला था. वह तब सिर्फ 33 साल की थीं.
भारत दौरे के दौरान हुई थी काफी चर्चा
हिना 2011 में भारत दौरे पर भी आई थी. तब उनकी काफी चर्चा हुई थी. उन्होंने तब नीली सलवार कमीज, सिर पर नीला दुपट्टा, गले में मोतियों की माला, हाथ में काला बैग और आंखों पर बड़ा काला चश्मा लगाया था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हिना के पास जो हैंडबैग था उसकी कीमत करीब 7 लाख रुपये थी.
हिना और बिलावल के इश्क के चर्चे हुए थे आम
वहीं, हिना के पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी से प्रेम संबंधों की खबरें भी बाहर आई थीं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कुछ साल पहले बांग्लादेश के एक टैब्लॉइड ने पश्चिमी खुफिया एजेंसियों की कथित रिपोर्ट के हवाले से दावा किया था कि बिलावल भुट्टो, हिना से शादी के लिए अड़ गए थे. इसके चलते बिलावल और उनके पिता आसिफ अली जरदारी के बीच टेंशन भी हो गई थी.
दावा यहां तक किया गया कि हिना भी बिलावल से शादी के लिए अपने अरबपति पति फिरोज गुलजार को तलाक देने के लिए तैयारी थीं.
काफी नाराज हो गए थे जरदारी
इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया था कि जरदारी इससे इस कदर नाराज थे कि उन्होंने खुफिया एजेंसी की मदद लेकर हिना के पति और ससुर की गैलेक्सी टेक्सटाइल मिल के 7 करोड़ के बिजली बिल घोटाले की खबर फैला दी थी.
बिलावल ने दी थी पार्टी अध्यक्ष की कुर्सी छोड़ने की धमकी
वहीं, बिलावल इससे इस कदर खफा हुए कि उन्होंने पार्टी अध्यक्ष का पद छोड़ने की धमकी दे दी थी और पिता से कह दिया था कि वह हिना और उनकी बेटियों के साथ स्विट्जरलैंड शिफ्ट हो जाएंगे.
रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया था कि तत्कालीन राष्ट्रपति जरदारी ने राष्ट्रपति आवास में हिना और बिलावल को आपत्तिजनक हालत में देखा था तब उन्हें इन दोनों के बारे में पता लगा था. बाद उन्होंने दोनों के मोबाइल चेक किए, जिससे उनके संबंधों के बारे में उन्हें पता लगा.
हिना ने जल्द एक होने का भेजा था ग्रीटिंग कार्ड
टैब्लॉइड में दावा किया गया था कि 21 सितंबर 2011 को हिना ने बिलावल को बर्थडे ग्रीटिंग भेजा था. इस पर भी जरदारी ने ऐतराज जताया था. उस ग्रीटिंग में लिखा था, हमारे संबंधों की नींव शाश्वत है और जल्द ही हम एक होंगे.
यह भी पढ़िएः पाकिस्तानः पीएम शहबाज शरीफ के मंत्रिमंडल में बिलावल भुट्टो को नहीं मिली जगह, जानिए कौन बने मंत्री
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.