नई दिल्ली: पूरी दुनिया में आतंकवाद फैलाने वाला और कुख्यात आतंकवादियों को शरण देने वाला पाकिस्तान एक बार फिर से दुनिया के सामने बेनकाब हो गया. पाकिस्तान ने शनिवार को स्वीकार कर लिया था कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम उसके यहां छिपा हुआ है और ठीक अगले दिन यानी रविवार को पाकिस्तान का विदेश मंत्रालय अपनी बात से मुकर गया. पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने कहा कि दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान में नहीं है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पाकिस्तान का झूठ उजागर


आतंकवादी तैयार करने वाला पाकिस्तान एक बार फिर अपने झूठे चरित्र के लिए दुनिया में शर्मसार हुआ है. पाकिस्तान ने ये स्वीकार किया है कि दाऊद इब्राहिम उसकी जमीन पर है लेकिन भारत के डर से उसने अब अपनी बात बदल दी है. पाकिस्तान को डर है कि भारत के लिए मोस्टवांटेड आतंकी को अपनी जमीन पर शरण देने बहुत खतरनाक साबित हो सकता है.


क्लिक करें-  पाकिस्तान: अल्पसंख्यकों पर अमानवीय अत्याचार जारी, जेहादियों ने ढहाया हिंदू मंदिर


पाक विदेश मंत्रालय ने दाऊद इब्राहिम की मौजूदगी को नकारा


आपको बता दें कि पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर पाकिस्तान में दाऊद की मौजूदगी को खारिज किया. पाक विदेश मंत्रालय ने कहा कि कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि पाकिस्तान नए प्रतिबंध लगा रहा है. ये रिपोर्ट गलत है और इसमें जरा भी सच्चाई नहीं है.


क्लिक करें- उल्टा पड़ा पाकिस्तान का दांव, मानना पड़ा कि दाऊद इब्राहिम कराची में है


पाकिस्तान ने लिस्ट जारी करके स्वीकारी थी दाऊद की उपस्थिति


गौरतलब है कि फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) की ग्रे लिस्ट से बचने के लिए पाकिस्तान ने 88 आतंकी संगठनों और उनके आकाओं की लिस्ट जारी की. इसमें उनपर प्रतिबंध लगाने का दावा किया गया. इस लिस्ट में दाऊद इब्राहिम का नाम भी शामिल है. ऐसा करके पाकिस्तान ने मान लिया कि भारत का गुनहगार उसकी जमीन पर है. पाकिस्तान की ओर से यह पहला आधिकारिक बयान था कि वह दाऊद इब्राहिम को शरण दे रहा है लेकिन अब पाकिस्तान अपनी बात से पलट गया है.