उल्टा पड़ा पाकिस्तान का दांव, मानना पड़ा कि दाऊद इब्राहिम कराची में है

पाकिस्तान में इमरान खान नियाजी की सरकार दुनिया भर में अपनी सफेदपोशी का ढिंढोरा पीटने में लगी है. एफटीएफ की ग्रे लिस्ट में शामिल पाकिस्तान इस लिस्ट से निकलने में हर तरह की जद्दोजहद कर रहा है. ऐसे में उसने 88 आतंकियों की पर की गई कार्रवाई का ब्योरा देने में यह दिखा दिया कि दाऊद इब्राहिम कराची में है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 22, 2020, 09:53 PM IST
    • संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की ओर से 88 आतंकी ग्रुप लीडर्स की एक लिस्ट जारी की गई है
    • इस लिस्ट में दाऊद इब्राहिम और उसके सहयोगियों के नाम शामिल हैं
    • पाक सरकार ने कहा दाऊद इब्राहिम की सभी चल और अचल संपत्तियों को जब्त करने के आदेश
    • पाकिस्तान विदेश मंत्रालय की ओर से सौंपी गई है कार्रवाई की लिस्ट
उल्टा पड़ा पाकिस्तान का दांव, मानना पड़ा कि दाऊद इब्राहिम कराची में है

नई दिल्लीः आखिरकार नापाक इरादों वाले पाकिस्तान ने यह मान ही लिया कि दाऊद इब्राहिम कराची में ही है. पाकिस्तान ने शनिवार को दाऊद के तीन पते जारी किए हैं. अब तक पाकिस्तान इस जानकारी से भारत समेत दुनियाभर को गुमराह करता आया था. कई बार वह दाऊद के सवाल पर या तो चुप्पी साधे रहा या फिर सीधे इनकार कर गया, लेकिन शनिवार को यह सच सामने आ ही गया. 

UNSC की जारी लिस्ट में कई दहशतगर्दों के नाम
जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान ने दहशत फैलाने वाले 88 आकाओं और ऐसे कई समूहों से जुड़े सदस्यों पर कार्रवाई की है. इन 88 लोगों की लिस्ट यूनाइटेड नेशंस सिक्योरिटी काउंसिल (UNSC) ने जारी की थी. 

इस लिस्ट में दाऊद इब्राहिम, जमात-उद-दावा के चीफ हाफिज सईद अहमद, जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े मसूद अजहर और ज़कीउर रहमान लखवी के नाम भी शामिल हैं. 

कराची में दाऊद के तीन पते
इस लिस्ट के साथ ही सबसे खास यह है कि पाकिस्तान ने यह भी कुबूल किया है कि दाऊद इब्राहिम भी कराची में है. इसके अलावा पाकिस्तान ने दाऊद के तीन पते भी जारी किए हैं. भारत पहले से ही दावा करता रहा है कि दाऊद इब्राहिम कराची में है. पाकिस्तान ने जो पते जारी किए हैं वह तीनों ही कराची में हैं. 

  • व्हाइट हाउस, सऊदी मस्जिद के नजदीक, क्लिफ्टन रोड, कराची.
  • हाउस नंबर 37, 30 स्ट्रीट, डिफेंस हाउसिंग अथॉरिटी, कराची.
  • पैलेसियल बंगला, हिली एरिया, नूराबाद, कराची.

अपनी ही चाल में फंसा पाक
दरअसल, पाक का ऐसा सीधा-सीधा इरादा नहीं था. आजकल इमरान खान नियाजी की सरकार दुनिया भर में अपने सफेदपोशी का ढिंढोरा पीटने में लगी है. एफटीएफ की ग्रे लिस्ट में शामिल पाकिस्तान इस लिस्ट से निकलने में हर तरह की जद्दोजहद कर रहा है.

ऐसे में पाकिस्तान ने अपनी जमीन से संचालित होने वाले आतंकवादी संगठनों और उनके आकाओं पर कार्रवाई करने का दावा किया है. अपनी इस चाल में पाकिस्तान खुद ही फंस गया है. 

1992 मुंबई ब्लास्ट का मास्टर माइंड है दाऊद
दरअसल जिन संगठनों और आतंकियों पर पाकिस्तान ने प्रतिबंध लगाए हैं उनमें 1992 मुंबई ब्लास्ट का मास्टर माइंड और भारत का मोस्ट वांटेड  दाऊद इब्राहिम का नाम भी शामिल है. इस तरह पाकिस्तान ने स्वीकार कर लिया है कि दाऊद इब्राहिम उसकी जमीन पर मौजूद है. 

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की ओर से 88 आतंकी ग्रुप लीडर्स की एक लिस्ट जारी की गई है, जिसमें दाऊद इब्राहिम और उसके सहयोगियों के नाम शामिल हैं.  

पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने सौंपी लिस्ट
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को यह लिस्ट पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने सौंपी है. इस लिस्ट में कहा गया है कि इमरान खान सरकार ने दाऊद इब्राहिम की सभी चल और अचल संपत्तियों को जब्त करने और उनके बैंक खातों को फ्रीज करने का आदेश दिया है. इस लिस्ट में हाफिज सईद और मसूद अजहर जैसे आतंकियों और उनके संगठनों के नाम भी हैं.

अक्टूबर में होनी है FATF की मीटिंग
दरअसल अक्टूबर महीने में फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) की मीटिंग होनी है. पाकिस्तान अभी FATF की ग्रे लिस्ट में है. ऐसे में जिस तरह से पाकिस्तान के रिश्ते दहशतगर्दों से हैं, उसे देखते हुए पाकिस्तान ग्रे लिस्ट के बाद ब्लैक लिस्ट में जा सकता है.

दरअसल पाकिस्तान ने दुनियाभर की आंखों में धूल झोंकने की कोशिश की है. पाकिस्तान सिर्फ दिखावे के लिए दहशतगर्दों पर कार्रवाई कर रहा है.

दिल्ली को दहलाने की ISIS की साजिश नाकाम, पुलिस ने धर दबोचा आतंकी

BSF ने मार गिराए पांच घुसपैठिए, तरनतारन से कर रहे थे घुसपैठ की कोशिश

 

ट्रेंडिंग न्यूज़