पुतिन की 'परमाणु कोठी' में तबाही की तैयारी! दुनिया में क्या होने वाला है

रूस-यूक्रेन युद्ध का आज 36वां दिन है. अमेरिका और यूक्रेन के राष्ट्रपतियों के बीच बात हुई. अमेरिका ने जेलेंस्की को मदद जारी रखने का वादा किया है, तो वहीं पुतिन की 'परमाणु कोठी' में तबाही की तैयारी चल रही है.

Written by - Anjani Srivastava | Last Updated : Mar 31, 2022, 03:33 PM IST
  • यूक्रेन-रूस युद्ध के बीच होगी तबाही?
  • जानिए क्यों हरकत में आए बाइडेन?
पुतिन की 'परमाणु कोठी' में तबाही की तैयारी! दुनिया में क्या होने वाला है

नई दिल्ली: यूक्रेन पर रूस पिछले 35 दिनों से अधिक वक्त से हर रोज मौत की तबाही बरपा रहा है. उधर अमेरिका में बाइडेन हाथ पर हाथ धरे पुतिन पर नकेल कसने के लिये सही वक्त का इंतजार करते रहे. और अब जब अमेरिका को उसकी सीक्रेट एजेंसियां ये खबर दे रही हैं कि रूसी सेना के पास गोलाबारूद का स्टॉक खत्म होने की घंटी बजने लगी है तो बाइडेन हरकत में आए.

सीक्रेट अंडरवर्ल्ड में पहुंच गए पुतिन

यूक्रेन से लगे देश पोलैंड में पहुंचकर नाटो की मीटिंग ली, लेकिन इसके पहले ही पुतिन उड़नछू हो गए. अपने सीक्रेट अंडरवर्ल्ड में पहुंच गए, जहां परमाणु बम भी उनका कुछ बिगाड़ सकता. यूक्रेन पर रूस के हमले के साथ ही अमेरिकी सैटेलाइट और खुफिया एजेंसियों ने काला सागर से सटे पहाड़ों में अपनी नजरें गड़ा रखी थीं, जहां पुतिन ने दुनिया से दूर अपना भव्य पैलेस बना रखा है.

इस पैलेस के नीचे भी पुतिन का अंडरग्राउंड बंकर है और पहाड़ को अंदर से खोखला कर काला सागर तक अंडरग्राउंड रास्ता बना रखा है, जहां पुतिन के लिये रूस की एक परमाणु पनडुब्बी हमेशा तैयार खड़ी रहती है.

काला सागर में पुतिन के इस ठिकाने की खबर दुनिया को दो साल पहले लग चुकी थी और अमेरिका और नाटो के सहयोगी देश ये मानकर चल रहे थे कि पुतिन ने खुद को यहीं अंडरग्राउंड कर रखा है. लेकिन पुतिन बाइडेन के भी गुरू निकले.

अमेरिका को परमाणु हमले की धमकी देकर यूराल पर्वतमाला की उस खोह में पहुंच गए, जहां अंदरखाने सबसे बड़ा बंकर उन्होंने दुनिया की निगाह से बचाकर बनवाया था.

यूराल पर्वतमाला में पहाड़ को खोखला कर बनाया गया पुतिन का ये सीक्रेट अंडरवर्ल्ड अत्याधुनिक है. उपर से उजाड़-वीरान दिखने वाले इस इलाके में पहाड़ के नीचे वो सबकुछ मौजूद है, जिससे पुतिन अपनी सरकार चलते रहें और वक्त पड़ने पर अपने परमाणु जखीरे का बटन दबा सकें.

पुतिन के इस रहस्य लोक का दरवाजा

यूक्रेन युद्ध की शुरुआत से लेकर अबतक पिछले एक महीने में तीन बार ये सीक्रेट दरवाज खुल चुका है. पुतिन ने यूराल पर्वत में अंदरखाने बने इस सीक्रेट अंडरवर्ल्ड में सबसे पहले अपनी ओलंपिक विनर जिमनास्ट प्रेमिका अलीना कावेबा और उससे हुए अपने जुड़वां बच्चों को भेजा.

अलीना कावेबा जुड़वां बच्चों के साथ स्विटरजर में रह रही थी. यूक्रेन पर हमले के पहले हफ्ते ही ही जब अमेरिका के इशारे पर अलीना और उसके बच्चों को पकड़ने की कोशिश शुरू की गई, तो पुतिन ने केजीबी के जासूसों के जरिये रातो-रात उसे मास्को बुलवा लिया, जहां से सीक्रेट प्लेन के जरिये उसे यूराल के बंकर में पहुंचा दिया गया.

यूक्रेन युद्ध के दूसरे हफ्ते जब नाटो ने दखल देने की कोशिश शुरू की, तब पुतिन ने अमेरिका को परमाणु हमले की धमकी दी और इसी के बाद अपनी पत्नी ल्यूडमिला शकरेबनेव और दोनों बेटियों को यूराल के एटोमिक बंकर में पहुंचा दिया.

पहली बार दुनिया पुतिन के नये सीक्रेट बंकर को लेकर तब चौंकी. जब युद्ध के बीच पांच जेट फाइटर उड़ान भरकर यूराल की ओर गए. उनकी उड़ान को बाकायदा ट्रैक भी किया गया, लेकिन पुतिन के सीक्रेट परमाणु बंकर का पता कोई नहीं ढूंढ पाया.

मास्को स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ इंटरनेशनल रिलेशंस में प्रोफेसर वालेरी सोलोवे ने पहली बार ये खुलासा किया कि यूराल पर्वत में पुतिन का सीक्रेट एटोमिक बंकर है.

रूसी राष्ट्रपति के महल क्रेमलिन में मौजूद कुछ स्टाफ के जरिये ये भेद वोलरी सोलेवे तक पहुंचा था. इसी के बाद पुतिन ने आनन-फानन में अपने एक हजार पर्सनल स्टाफ को हटा दिया. वहीं रूस की खुफिया एजेंसी केजीबी ने प्रोफेसर वोलरी सोलेवो को पूछताछ के लिये उठा लिया कि आखिर उन तक यूराल के बंकर की खबर पहुंचाने वाला कौन है?

तीसरी बार पुतिन के लिये खुला दरवाजा

यूक्रेन युद्ध के चौथे हफ्ते पुतिन ने सर्गेई लावरोव समेत अपने मंत्रिमंडल के चार बड़े सहयोगियों के साथ यूराल के अपने अंडरग्राउंड बंकर में एंट्री ली.

इसे भी पढ़ें- यूरोप पर न्यूक्लियर अटैक का खतरा, परमाणु बम लेकर सीमा घुसे पुतिन के विमान

यूराल पर्वतमाला में बने एटोमिक बंकर का सीक्रेट दरवाजा अब बंद हो चुका है. दावा है कि इस बंकर में दस साल तक खाने-पीने का इंतजाम है. लिहाजा अगर परमाणु युद्ध होता भी है तो पुतिन को कुछ नहीं बिगड़ने वाला है. हां, इस बंकर से बटन दबने के बाद अमेरिका और यूरोप के दो सौ से ज्यादा शहर जरूर तबाह हो जाएंगे!

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़