United Nations : प्रोफेसर बिमल पटेल अंतरराष्ट्रीय विधि आयोग में निर्वाचित

संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टी एस तिरुमूर्ति ने समर्थन करने के लिए संयुक्त राष्ट्र के सभी सदस्य देशों का आभार जताया.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 13, 2021, 08:19 AM IST
  • चीन, दक्षिण कोरिया और जापान भी थे रेस में
  • चीन के उम्मीदवार को 142 वोट ही मिल पाए
United Nations : प्रोफेसर बिमल पटेल अंतरराष्ट्रीय विधि आयोग में निर्वाचित

संयुक्त राष्ट्र: राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय के कुलपति और भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड के सदस्य प्रोफेसर बिमल पटेल को संयुक्त राष्ट्र में कड़े मुकाबले में पांच साल के कार्यकाल के लिए अंतरराष्ट्रीय विधि आयोग में निर्वाचित किया गया है. उनका कार्यकाल एक जनवरी, 2023 से शुरू होगा.

भारत ने जताया सभी सदस्य देशों का आभार
संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टी एस तिरुमूर्ति ने ट्वीट किया, ‘‘रक्षा विश्वविद्यालय के प्रोफेसर बिमल पटेल को समूह में शीर्ष पर आकर अंतरराष्ट्रीय विधि आयोग में सदस्य के रूप में चुने जाने के लिए हार्दिक बधाई.’’ तिरुमूर्ति ने भारत की उम्मीदवारी का समर्थन करने के लिए संयुक्त राष्ट्र के सभी सदस्य देशों का आभार जताया.

ये भी पढ़ें- इस देश में आई कोरोना की पांचवीं लहर, स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री की चेतावनी

किसे मिले कितने वोट
पटेल को संयुक्त राष्ट्र महासभा के 192 मौजूदा सदस्यों में से 163 वोट मिले और वह एशिया-प्रशांत समूह में शीर्ष पर रहे जिसमें चीन, दक्षिण कोरिया और जापान के उम्मीदवार भी थे. चीन को 142 वोट ही मिल पाए. एशिया-प्रशांत समूह में आठ सीटों के लिए 11 बेहद मजबूत उम्मीदवार थे, जिससे यह मुकाबला कड़ा हो गया था.

शुक्रवार को चुनाव नतीजों की घोषणा के तुरंत बाद संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन ने ट्वीट किया, ‘‘भारत के प्रोफेसर बिमल पटेल को पांच साल के कार्यकाल के लिए अंतरराष्ट्रीय विधि आयोग में निर्वाचित किया गया है. आईएलसी में हमारा योगदान नियमों पर आधारित अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था को बनाए रखने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है.’’

ये भी पढ़ें- Survey: 5 चुनावी राज्यों में इतने फीसदी लोगों ने कहा, मोदी सर्वश्रेष्ठ पीएम उम्मीदवार

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़