Survey: 5 चुनावी राज्यों में इतने फीसदी लोगों ने कहा, मोदी सर्वश्रेष्ठ पीएम उम्मीदवार

सर्वेक्षण किए गए राज्यों में, मणिपुर में सबसे अधिक 57.5 प्रतिशत मतदाता हैं, जिन्होंने नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद के लिए सर्वश्रेष्ठ उम्मीदवार के रूप में चुना है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 13, 2021, 07:49 AM IST
  • गोवा, मणिपुर, पंजाब, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में होंगे चुनाव
  • सर्वे में लखीमपुर हिंसा के चुनाव पर असर की बात सामने आई
Survey: 5 चुनावी राज्यों में इतने फीसदी लोगों ने कहा, मोदी सर्वश्रेष्ठ पीएम उम्मीदवार

नई दिल्ली: चुनाव वाले पांच राज्यों गोवा, मणिपुर, पंजाब, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में 43.7 फीसदी मतदाता वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस चुनाव के लिए सर्वश्रेष्ठ उम्मीदवार के रूप में देखते हैं. एबीपी-सीवोटर-आईएएनएस 5-स्टेट स्नैप पोल से यह जानकारी सामने आई है.

सर्वेक्षण किए गए राज्यों में, मणिपुर में सबसे अधिक 57.5 प्रतिशत मतदाता हैं, जिन्होंने नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद के लिए सर्वश्रेष्ठ उम्मीदवार के रूप में चुना है, इसके बाद उत्तराखंड में 50.1 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 44.4 प्रतिशत, गोवा में 36.1 प्रतिशत और पंजाब में 14.3 फीसदी मतदाता हैं.

राहुल गांधी दूसरे नंबर पर 
अन्य उम्मीदवार के रूप में लोगों की पसंद कांग्रेस के राहुल गांधी और मनमोहन सिंह, भाजपा के योगी आदित्यनाथ और आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल हैं.

नरेंद्र मोदी के बाद, सभी पांच राज्यों में 9.6 प्रतिशत मतदाता राहुल गांधी के साथ, 5.2 प्रतिशत अरविंद केजरीवाल, 3.1 प्रतिशत मनमोहन सिंह और 2.6 प्रतिशत योगी आदित्यनाथ के साथ हैं.

गोवा में कुल 19.3 फीसदी, मणिपुर में 15.3 फीसदी, उत्तर प्रदेश में 9.4 फीसदी, उत्तराखंड में 6.3 फीसदी और पंजाब में 2.1 फीसदी मतदाता राहुल गांधी को सर्वश्रेष्ठ पीएम उम्मीदवार के रूप में देखते हैं.

इस बीच, पंजाब में 10.5 फीसदी, मणिपुर में 9.1 फीसदी, उत्तराखंड में 5.2 फीसदी, गोवा में 3.1 फीसदी और उत्तर प्रदेश में कोई भी पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ नहीं गया.

ये भी पढ़ें- UP Election 2021: अमित शाह सपा के गढ़ में तो अखिलेश योगी के क्षेत्र में करेंगे रैली

योगी आदित्यनाथ और अरविंद केजरीवाल का कहां कितना प्रभाव
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पंजाब में 26.3 फीसदी, उत्तराखंड में 15.1 फीसदी, गोवा में 5.7 फीसदी, मणिपुर में 3.3 फीसदी और उत्तर प्रदेश में 2.3 फीसदी ने समर्थन दिया है.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उत्तराखंड में केवल 7.2 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 5.2 प्रतिशत, मणिपुर में 2.4 प्रतिशत, पंजाब में 0.7 प्रतिशत और गोवा में किसी ने भी नहीं चुना है.

690 सीटों पर कराए गए पांच राज्यों के स्नैप पोल में कुल 107193 लोगों ने हिस्सा लिया. 

लखीमपुर हिंसा का असर
वहीं इसी सर्वे में सामने आया है कि लखीमपुर हिंसा का भाजपा को नुकसान हो सकता है. यूपी में तीन अक्टूबर को लखीमपुर खीरी हिंसा में नौ लोगों की मौत हो गई थी.

सर्वे के मुताबिक 62 फीसदी मतदाताओं को लगता है कि इस मुद्दे से विधानसभा चुनाव में भगवा पार्टी को नुकसान होगा, जबकि सिर्फ 21.5 फीसदी को लगता है कि इससे बीजेपी को मदद मिलेगी. कुल 16 फीसदी लोगों का मानना है कि इसका चुनाव पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

ये भी  पढ़ें- T20 World Cup 2021: पाक पीएम इमरान ने खुद से की बाबर की तुलना, बताई हार की असली वजह

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़