नई दिल्ली.   अमेरिका की इस अदालत में स्वयम्भु गुरु कीथ रेनेर को दोषी पाया गया और उसके बाद उसे सुनाई गई दस बीस पचास साल की जेल नहीं बल्कि एक सौ बीस साल की जेल. इस व्यक्ति का अपराध भी मामूली नहीं था, ये वो शख्स था जो बरसों से लड़कियों को सेक्स स्लेव बनाता रहा था और क़ानून को अपनी उंगलियों पर नचाता रहा था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


 


Nxivm का संस्थापक था रेनेर


अब तक कीथ रेनेर को अमेरिका में एक स्वयंभू गुरु की शक्ल में पहचान मिली थी किन्तु अब न्यूयॉर्क की  अदालत में मिली 120 साल की सजा के बाद देश के बाकी वो लोग भी कीथ रेनेर को जान्ने  लगे हैं जिन्हें अब तक उसके बारे में कुछ पता नहीं था. ये शख्स अपने अनुयायियों को सेक्स स्लेव बना कर उनका यौन शोषण करता था. कीथ रेनेर Nxivm नामक संगठन चलाता था.


अमीर और प्रसिद्ध लोग थे उसके चेले


इस स्वयंभू गुरु के चेलों में अमेरिका के रिच एंड सेलेब्रिटी लोग हुआ करते थे. साठ वर्षीय कीथ रेनेर को इस तरह सिर्फ मोटी आसामियों को अपने जाल में फंसाने में महारत हासिल थी. इसकी संस्था में फॉलोवर्स को पांच हजार डॉलर के सेल्फ हेल्प कोर्स करने पड़ते थे. इन फॉलोवर्स में से कुछ को आर्थिक तौर पर निशाना बनाया जाता था तो कुछ का यौन शोषण के लिए इस्तेमाल किया जाता था.


लेना होता था प्रतिबंधित आहार


जिन महिलाओं को सेक्सुअली निशाना बनाया जाता था उनको प्रतिबंधित भोजन लेने के लिए विवश किया जाता है. कीथ रेनेर डीओएस नामक ग्रुप में एक गुट की स्थापना की थी, जोकि एक पिरामिडनुमा स्ट्रक्चर की भांति था जिसमें इन महिला अनुयायियों को सेक्स स्लेव्स की तरह पेश किया जाता था और यहां पर रेनेर अपनेआप को ग्रैंड मास्टर की भूमिका में रखा करता था.


ये भी पढ़ें. दस फ्लाइट्स में महिलाओं को निर्वस्त्र करके हुई तलाशी


सेक्स करने के लिए विवश थीं


ये महिलायें रेनेर के साथ सेक्स करने के लिए मजबूर की जाती थीं इतना ही नहीं इनको अपनी पर्सनल जानकारियां और फोटोज भी शेयर करने के लिए विवश होना पड़ता था. जिन मामलों में रेनेर को अपराधी पाया गया उनमें  रैकेट चलाना, सेक्स ट्रैफिकिंग, उगाही, आपराधिक साजिश और यौन शोषण के मामले शामिल थे.


ये भी पढ़ें. अमीषा पटेल ने कहा -बिहार में दुष्कर्म तक हो सकता था उनके साथ


देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-


 


Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN


iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234