नई दिल्लीः शहबाज शरीफ पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री चुने गए हैं. उनका भारतीय समयानुसार रात साढ़े 8 बजे शपथ ग्रहण होगा. इस दौरान इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के सांसदों ने सदन से वॉकआउट किया.
इमरान की पार्टी ने किया बहिष्कार
इससे पहले नए प्रधानमंत्री के चुनाव के दौरान पीटीआई के सदस्य संसद से बाहर चले गए. पीटीआई की तरफ से पीएम पद के उम्मीदवार शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि वह चुनाव बहिष्कार की घोषणा करते हैं.
#WATCH | Shehbaz Sharif, Pakistan opposition leader, elected new PM
Source: PTV pic.twitter.com/lYcOeYbwQp
— ANI (@ANI) April 11, 2022
इमरान खान को हटना पड़ा था पीएम पद से
बता दें कि संसद में अविश्वास प्रस्ताव पास होने के चलते इमरान खान को पाकिस्तान के पीएम पद से हटना पड़ा था. उनके खिलाफ विपक्ष एकजुट था. हालांकि, उनकी पार्टी ने अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान नहीं किया था.
जानिए कौन हैं शहबाज शरीफ
पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ पूर्व पीएम नवाज शरीफ के भाई हैं. साल 2018 में हुए आम चुनाव में पीएमएल-एन ने शहबाज को पीएम पद का उम्मीदवार घोषित किया था. हालांकि, इस चुनाव में इमरान खान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ ने जीत हासिल की थी.
वहीं, शहबाज को विपक्ष का नेता चुना गया था. शहबाज तीन बार पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के सीएम रह चुके हैं.
कश्मीर को लेकर करते रहते हैं बयानबाजी
शहबाज शरीफ कश्मीर को लेकर अक्सर बयानबाजी करते रहते हैं. 2018 में एक चुनावी रैली में उन्होंने कहा था, 'हमारा खून खौल रहा है. हम कश्मीर को पाकिस्तान का हिस्सा बनाकर रहेंगे.' इमरान खान की सरकार गिरने के बाद भी शहबाज शरीफ ने कहा था, 'हम भारत के साथ शांति चाहते हैं, लेकिन कश्मीर मुद्दे के समाधान के बिना शांति संभव नहीं है.'
शहबाज शरीफ की हाफिद सईद से हैं नजदीकियां
बताया जाता है कि शहबाज शरीफ की आतंकी हाफिज सईद से काफी नजदीकियां हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के सीएम रहते हुए शहबाज शरीफ ने हाफिज सईद के आतंकी संगठन को 6 करोड़ रुपये की सरकारी मदद दी थी.
यह भी पढ़िएः तबाही के चलते यूक्रेन की अर्थव्यवस्था पर कितना पड़ा असर? वर्ल्ड बैंक ने बताया अनुमान
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.