नई दिल्ली. अन्धा कानून नहीं है इस देश का. इस देश में जो कानून है उसे आप कानून भी नहीं कह सकते. ऐसे कानून को कहा जा सकता है जंगल का कानून या बेहतर शब्दों में कहें तो कबीलाई कानून. इस समाचार के केन्द्र बिन्दु बने इस शादी-शुदा जोड़े के साथ जो हुआ है वैसा पहले भी कई बार कई जोड़ों के साथ हो चुका है और ऐसा आगे भी बराबर होता रहेगा क्योंकि इस देश का नाम ईरान है. यहां इन्सान से ज्यादा कीमत कट्टरपन्थ की है जिसमें बेरहमी की हदें अक्सर लांघी जाती है और यहां कोई भी इसके खिलाफ आवाज नहीं उठाता. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


16 साल जेल और 74 कोड़े की सजा


इस जोड़े को दी गई है जेल सोलह सालों की और इनकी खाल उधेड़ी जायेगी 74 कोड़े मार कर. ये इस देश का कानून है जिसे इस जोड़े का अपनी तसवीरें इन्स्टाग्राम पर डालना पसंद नहीं आया और ऐतराज इतना हुआ कि अदालत ने फरमान सुना दिया एक कड़ी और बड़ी सजा का.  



 


किक बॉक्सिंग चैम्पियन है शिराजी


इस जोड़े को जाना जाता है ईरान के एक सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर अहमद मोइन शिराजी और उनकी पत्नी  शबनम शाहरोखी के नाम से. मोइन शिराजी किक बॉक्सिंग चैम्पियन है और इन्स्टाग्राम पर इतना लोकप्रिय है कि उसके पंद्रह लाख से ज्यादा फालोवर हैं. शिराजी और उसकी पत्नी शबनम को ईरान की अदालत ने ने 16 साल की जेल और 74 कोड़े मारने की सजा सुनाई है. 


 



इस जोड़े को पता था ये होगा


ये जोड़ा पहले ही जानता था कि इनके साथ ये होने वाला है इसलिये समय रहते इन्होंने ईरान छोड़ कर तुर्की में घर बसा लिया था. अब इनकी अनुपस्थिति में अदालत ने इनको इतनी कठोर सजा सुनाई है क्योंकि अदालत का इरादा इस जंगल के कानून से लोगों का डराये रखने का है इसलिये जो लोग देश में भी नहीं हैं उन पर भी अक्सर यहां का बेरहम कानून अपने पन्जे गड़ाने से बाज नहीं आता.


''हमें निशाना बनाया जा रहा है''


हालांकि शिराजी अपनी बीवी के साथ साल भर पहले ही ईरान से निकल भागे हैं किन्तु वे लगातार मानसिक रूप से दबाव में हैं. अपनी एक हालिया पोस्ट में इन्स्टाग्राम पर शिराजी ने कहा था कि उन पर और उनकी बीवी पर सोशल मीडिया पर अश्लील पोस्ट डालने और नैतिक किस्म का भ्रष्टाचार फैलाने के आरोप लगाए गए हैं.


ये भी पढ़ें. शातिर चीन ने खुद को बचाने के लिये डिलीट की खुफिया तस्वीरें