शातिर चीन ने खुद को बचाने के लिये डिलीट की खुफिया तस्वीरें

चाल दर चाल चली हैं चतुर चीन ने फिर भी बदकिस्मती से उसकी हर चाल बेपर्दा हो जाती है. लेकिन एक और बड़ी खासियत है चीन की और वो है बेशर्मी की, जिसका सहारा ले कर चीन बेझिझक अपनी नापाक हरकतों को जारी रख रहा है..  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 4, 2020, 01:30 AM IST
    • चीन की चालाकी पकड़ में आई
    • चीन ने डिलीट की वूहान लैब की खुफिया तस्वीरें
    • वुहान के लैब-प्रबन्धन ने डिलीट की
    • वूहान लैब मे काम कर रहे वैज्ञानिकों की हैं ये तस्वीरें
    • चमगादड़ों के सैम्पल्स नज़र आ रहे थे इन तस्वीरों में
शातिर चीन ने खुद को बचाने के लिये डिलीट की खुफिया तस्वीरें

नई दिल्ली. चीन के शातिर इरादे धीरे धीरे दुनिया के सामने बेनकाब होते जा रहे हैं. कोरोना कॉन्सपिरेसी की अभी शुरूआती परतें खुली हैं जिनमें साफ़ ज़ाहिर हो रहा है कि जैसा चीन दिखा रहा है, दरअसल वैसा है नहीं. है बिलकुल उसका उलटा ही. दूसरे शब्दों में कहें तो चीन का दावा कि कोरोना वायरस एक प्राकृतिक वायरस है, गलत सिद्ध हो रहा है जबकि उसके कृत्रिम वायरस होने की संभावनाएं धीरे धीरे पुष्ट हो रही हैं. चीन की चोरी एक बार फिर पकड़ में आई है जब उसने कुछ खुफिया तस्वीरें डिलीट कीं और सारी दुनिया को पता चल गया.  

 

वुहान लैब की ‘सीक्रेट तस्वीरें’ डिलीट कीं

चीन की ये हरकत इसलिये नाकाम रही है क्योंकि उस पर लगातार नजर रखी जा रही थी. वुहान लैब ने जो तसवीरें डिलीट की हैं वे कोरोना का राज खोलने वाली सीक्रेट तसवीरें थीं. इन संदिग्ध तसवीरों को आखिरकार चीन ने उड़ा ही दिया है लेकिन उसकी ये हरकत सबके सामने आ गई.  अब तक कई बार ये जानकारी सामने आई थी कि इसी वुहान लैब से कोरोना वायरस लीक हो गया है. इसके बाद अब इस बारे में कुछ हैरान करने वाली तस्वीरें प्रकाश में आई थीं. 

लैब में काम कर रहे वैज्ञानिकों की हैं तस्वीरें 

ये तस्वीरें इस लिए भी खतरनाक थीं क्योंकि ये चीन के उस दावे की पोल खोल रहीं थीं जिसमें उसने दावा किया है कि कोरोना लैब से निकला कोई वायरस नहीं है बल्कि चमगादड़ों से पैदा हुआ एक प्राकृतिक वायरस है. ये तस्वीरें वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वॉयरोलॉजी की हैं जिनमें वैज्ञानिक चमगादड़ों पर प्रयोग करते नज़र आ  रहे हैं. इन तस्वीरों पर नज़र राखी जा रही थी कि अचानक देखा गया कि वुहान लैब की वेबसाइट ने इन तस्वीरों को हटा लिया है.

चमगादड़ों के सैम्पल्स नज़र आ रहे थे तस्वीरों में 

प्रमुख मीडिया रिपोर्ट्स में ये बात सामने आई है कि जो तस्वीरें अभी वुहान लैब के प्रबंधकों ने वेबसाइट से हटा ली हैं उनमें वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वॉयरोलॉजी के साइंटिस्ट चमगादड़ों के सैंपल्स के साथ दिखाई  दे रहे हैं. इन तस्वीरों में साफ़ दिख रहा है कि वहां सेफ्टी का कोई ध्यान नहीं रखा गया है. इनमें वैज्ञानिक बिना कोई प्रोटेक्शन किट पहने चमगादड़ों के सैंपल्स पर काम करते दिख रहे हैं. इन तस्वीरों को देखने के बाद सारी दुनिया के वैज्ञानिकों ने हैरानी जताई थी उसके बाद ही वुहान लैब की वेब साइट से ये तस्वीरें गायब हो गईं. ऐसा नहीं है कि सिर्फ ये तस्वीरें हटाई गई हैं, इस वेबसाइट से दूसरी कुछ महत्वपूर्ण चीजें भी हटाई गई हैं. 

ये भी पढ़ें. सावधान कोरोना, आ रहा है तुम्हारा संहारक !!

ट्रेंडिंग न्यूज़