Moon Mission: चांद पर हुआ अमेरिका का कब्जा ! ट्रंप ने दी चांद पर न्यूक्लियर रिएक्टर लगाने को मंजूरी !
चांद को फतह करने के दुनिया के सारे सपने बिखर गए...रूस चीन की चाहत मिट्टी में मिल गई..क्योंकि ट्रंप ने अमेरिका की स्पेस एजेंसी नासा (NASA) को चांद पर ARTMIS PHASE 1 प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है ....
क्या है ARTMIS प्रोजेक्ट ?
ऑउटर स्पेस (Outer space) में रहने की इंसान की पुरानी हसरत अब पूरी होगी...इस मिशन में चांद पर न्यूक्लिएर रिएक्टर को लगाकर वहां उर्जा पैदा की जाएगी..और एक बार उर्जा मिलने लगी तो वहां पूरी कॉलोनी बसाई जाएगी...जो स्पेस रिसर्च (Space research) के क्षेत्र में काम करेगी...लेकिन जानकारों का मानन है कि ये कदम चांद पर अमेरिका के कब्जे से कम नहीं. इस प्रयोग के सफल होने के बाद अमेरका चांद पर 4 और रिएक्टर भेजेगा.
बारह साल काम करेंगे प्लान्ट
ये 4 रिएक्टर इतनी एनर्जी जनरेट करेंगे कि चांद पर अच्छी खासी ह्यूमन आउट पोस्ट (Human Out post) की सारी जरुरत पूरी होगी...और ये प्लांट अगले 12 सालों तक काम करेगा .धरती से मंगल पर जाने के लिए सबसे ज्यादा उर्जा हमारे ग्रेविटी से बाहर निकलने में खर्च होती है...ऐसे में चांद से किसी भी स्पेस मिशन को अंजाम देना बेहद आसान और कम खर्चीला होगा..ऑउटर स्पेश में न तो विंड पावर है,न हाइड्रो पावर और न ही सोलर एनर्जी को बनाना आसान है...ऐसे में न्यूक्लियर एनर्जी की एकमात्र विकल्प है..हालांकि इस मिशन की सबसे बड़ी चुनौती न्यूक्लियर प्लांट की सुरक्षा रहेगी क्योंकि चांद का वातावरण बहुत खतरनाक है...और वहां एस्ट्राइड के टकराने से लेकर और कई तरह के खतरे मौजूद है...
ये भी पढ़ें. Pakistan: Imran Khan को भी सर्जिकल स्ट्राइक का डर, PM Modi के खौफ में आतंकी मुल्क
अंतरिक्ष में सैन्य अड्डा बनायेंगे
चांद पर कब्जा कर अंतरिक्ष में सैन्य अड्डा बनाने की कोशिश में हैं अमेरिका और चीन. चीन ने तो अमेरिका के मून प्रोजेक्ट को बेहद घातक करार दिया है . चीनी सरकार के मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स ने दावा किया है कि चांद न्यूक्लियर रिएक्टर के बहाने चांद का सैन्यकरण करने जा रहा है..और वो जल्द ही वहां अपने मिल्ट्री ऑपरेशन को अंजाम देना शुरु करेगा
ये भी पढ़ें. Russia के साथ S-400 की डील पर भारत को तुर्की जैसा प्रतिबंधित कर सकता है अमेरिका
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो
आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN
iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234