नई दिल्ली.  कोरोना महामारी ने जिस तरह से अन्य सभी सेक्टर्स को चौपट किया है उसी तरह टूरिज़्म इन्डस्ट्री का भी बेड़ा गर्क कर दिया है.  लोग जब घरों में तालाबन्द हो जायेंगे तो टूरिज़म करने कहां जायेंगे. यात्रायें प्रतिबन्धित हैं और लोगों को वैसे भी संक्रमण का भय है इसलिये वे यात्रा से बच रहे हैं.   लेकिन जापान एक संकल्पवान देश है. उसने संकल्प किया है कि वह अपने टूरिज़म को पुनर्जीवित करेगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 



 


हुई विशेष पैकेज की घोषणा 


जापान का टूरिज़म दुनिया के सर्वोत्तम टूरिज़म सेक्टर्स में से एक है. कोरोना ने इसे भी मृतप्राय कर रखा है. लेकिन वह जापानियों के संकल्प को मार नहीं सका है. जापान ने दृढ़ निश्चय करके अपने टूरिज़म में जान डालने की कोशिशें शुरू कर दी हैं और सबसे पहले तो उसने टूरिस्ट्स को आकर्षित करने के लिए एक विशेष पैकेज की घोषणा कर दी है. 


अठारह बिलियन डॉलर देगी सरकार


जापान सरकार ने टूरिज़म को फिर से पटरी पर लाने का प्रयत्न किया है वह अत्यन्त प्रभावशाली नजर आता है. सरकार के इस टूरिज़म पैकेज ने दूर-दूर तक टूरिस्टों के कान खड़े कर दिये हैं. इसके अंतर्गत जापान सरकार टूरिस्ट को बुलाने के लिए 18.2 बिलियन डॉलर खर्च करने जा रही है. जो भी टूरिस्ट घूमने के लिये जापान आना चाहेगा, सरकार उसके यात्रा खर्च का आधा पैसा देने जा रही है. 



विस्तृत जानकारी जारी होने वाली है


जापान सरकार अपने टूरिस्टों के लिये क्या क्या खास करने वाली है, इसकी विस्तृत जानकारी बहुत जल्द जारी होने वाली है. यद्यपि जापान में अभी टूरिज़म बैन चल रहा है इसलिये नई योजना जुलाई माह से प्रारंभ होने की संभावना है और अनुमान है कि आधा खर्च देने के बाद टूरिस्ट जापान घूमने के लिए आकर्षित होंगे. 


ये भी पढ़ें. उंगली की लम्बाई बतायेगी कोरोना से मौत का संकट कितना है?