क्या है इजरायल का आपरेशन आयरन सॉर्ड? फलस्तीन के खिलाफ शुरू हो चुका है 'बदले का महाअभियान'

डिफेंस मिनिस्टर याव गैलेंट ने कहा, 'हमास ने ये बड़ी गलती की है. इजरायल डिफेंस फोर्स उन सभी जगहों से लड़ रही है जहां से फिलिस्तीनी घुसे हैं. हमने मोर्चा संभाल लिया है.' 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 7, 2023, 08:05 PM IST
  • इजरायल ने शुरू किया बड़ा ऑपरेशन.
  • फिलिस्तीनी फाइटर्स पर शुरू हुई कार्रवाई.
क्या है इजरायल का आपरेशन आयरन सॉर्ड? फलस्तीन के खिलाफ शुरू हो चुका है 'बदले का महाअभियान'

नई दिल्ली. इजरायल पर फिलिस्तीन ने हमला बोल दिया. इसके जवाब में इजरायल के प्राइम मिनिस्टर बेंजामिन नेतन्याहू ने युद्ध का ऐलान कर दिया. उन्होंने कहा, 'इजरायल के नागरिकों हम युद्ध में हैं. दुश्मन को इस हमले की महंगी कीमत चुकानी पड़ेगी. इस हमले के बदले उसे जो जवाब मिलेगा वह उसे कभी नहीं भूलेगा. हम ही युद्ध जीतेंगे.' 

हमले में अब तक 40 से ज्यादा लोगों की जानें गई हैं और 300 लोग घायल हुए हैं. हमास और उसके सहयोगी आतंकी गुटों ने इजरायल के दक्षिणी हिस्से में करीब 7 हजार रॉकेट दागे हैं. इजरायल की इस लोकेशन के कई हिस्सों को फिलिस्तीन ने अपने नियंत्रण में ले लिया है. पुलिस स्टेशन भी उनके कब्जे में है. 

इजरायल ने शुरू किया ऑपरेशन आयरन सॉर्ड
इजरायली मीडिया के मुताबिक इजरायल ने हमास के इस हमले के खिलाफ ऑपरेशन आयरन सॉर्ड शुरू कर दिया है. इजरायल के डिफेंस मिनिस्टर याव गैलेंट ने इस बात की जानकारी दी कि हमास, हिजबुल्ला और इस्लामिक आतंकी संगठनों को देश से खदेड़ने और उन्हें सबक सिखाने के लिए आपरेशन आयनरन सॉर्ड लॉन्च हो चुका है. 

कहां से शुरू हुआ ऑपरेशन
डिफेंस मिनिस्टर याव गैलेंट ने कहा, 'हमास ने ये बड़ी गलती की है. इजरायल डिफेंस फोर्स उन सभी जगहों से लड़ रही है जहां से फिलिस्तीनी घुसे हैं. हमने मोर्चा संभाल लिया है.' 

जानकारी के मुताबिक दक्षिण इजरायल शहरों जो गाजा पट्टी से जुड़ते हैं वहां की जमीन पर आतंकियों ने अपना बेस बनाया है. सबसे पहले यहां पर इस ऑपरेशन को लॉन्च किया गया है. ताकि पहले उन्हें बाहर निकाला जा सके. अंतरराष्ट्रीय न्यूज एजेंसी के मुताबिक आतंकियों ने इजरायल की कई महत्वपूर्ण जगहों को अपने कंट्रोल में ले लिया है. पुलिस स्टेशन भी कंट्रोल में हैं. कई जगहों पर नागरिकों और आतंकियों के बीच सीधा गन बैटल छिड़ गया है. फार अजा, सुफा, नहल ओज, मैगन, बेरे, रीम मिलिट्री बेस से में शूटआउट चालू है. 

आतंकियों ने इजरायली नागरिकों को किया किडनैप 
दर्जनों इजरायली आतंकियों के कब्जे में हैं. कई कस्बों और शहरों के लोगों ने सरकार से मदद की मांग की है. कीबुत्ज सुफा कस्बे में कई नागरिक फंसे हैं. वे लगातार मदद की मांग कर रहे हैं. एक प्रेग्नेंट औरत ने सोशल मीडिया के जरिए कहा, ' मुझे समझ नहीं आ रहा ये अब तक कैसे हो रहा है. हम सुबह 6 बजे से इसी स्थिति में हैं. प्लीज मदद भेजिए. हम खतरे में हैं.'

यह भी पढ़िएः Delhi में कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक आज, इस राज्य के 80 Candidates पर लग सकती है मुहर

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़