पर्यावरण बचाना है तो ऑफिस साइकिल से आना पड़ेगा, देखिए कहां हुआ ये ऑर्डर
Advertisement

पर्यावरण बचाना है तो ऑफिस साइकिल से आना पड़ेगा, देखिए कहां हुआ ये ऑर्डर

भुवनेश्वर मुंसिपल कॉर्पोरेशन ने तय किया है कि हफ्ते में एक दिन सभी कर्मचारी साइकिल या फिर पैदल ऑफिस आएंगे.

भुवनेश्वर मुंसिपल कॉर्पोरेशन के सभी कर्मचारी हफ्ते में एक दिन साइकिल या फिर पैदल ऑफिस आएंगे.

भुवनेश्वर: ओडिशा (Odisha) की राजधानी भुवनेश्वर (Bhuvneshwar) में भुवनेश्वर मुंसिपल कॉर्पोरेशन ने पर्यावरण में लगातार फैल रहे प्रदूषण को कम के लिए एक नई पहल की है. भुवनेश्वर मुंसिपल कॉर्पोरेशन ने तय किया है कि हफ्ते में एक दिन सभी कर्मचारी साइकिल या फिर पैदल ऑफिस आएंगे. भुवनेश्वर मुंसिपल कॉर्पोरेशन के अलावा भुवनेश्वर स्मार्ट सिटी और भुवनेश्वर डेवलपमेंट अथॉरिटी के कर्मचारी भी हफ्ते में एक दिन सभी कर्मचारी साइकिल या फिर पैदल ऑफिस आएंगे. भुवनेश्वर मुंसिपल कॉर्पोरेशन, भुवनेश्वर स्मार्ट सिटी और भुवनेश्वर डेवलपमेंट अथॉरिटी अपने कर्मचारियों के लिए ये ऑर्डर कर चुके हैं.

गौरतलब है कि भुवनेश्वर में रहने वाले लोगों से ज्यादा वाहनों की संख्या है. आरटीओ ऑफिस के मुताबिक भुनेश्वर शहर में अभी करीब 14 लाख वाहन हैं जोकि भुवनेश्वर शहर की जनसंख्या से ज्यादा है. इसी समस्या को देखते हुए ओडिशा की नवीन पटनायक सरकार ने राजधानी भुवनेश्वर के लिए 'लो कार्बन मोबिलिटी प्लान' पर काम शुरु कर चुकी है. लो कार्बन मोबिलिटी प्लान के अंतर्गत ऐसे वाहनों के द्वारा शहर में लोगों के एक जगह से दूसरी जगह आवाजाही पर योजना बनाई जा रही जिसमें कम से कम कार्बन उत्सर्जन हो.

Written By: Chandan Paikray, Shanta Swarup