Trending Photos
[caption id="attachment_6139" align="alignnone" width="300" caption="संगीतकार और निर्देशक श्रीनिवास खाले"][/caption]
जानेमाने मराठी संगीतकार और निर्देशक श्रीनिवास खाले का 85 वर्ष की उम्र में शुक्रवार सुबह उनके आवास पर निधन हो गया.
खाले काका के नाम से प्रसिद्ध इस संगीतकार ने आखिरी सांस वसंत विहार स्थित आवास पर ली. उनके परिवार में पत्नी एवं तीन लड़कियां हैं.
पिछले वर्ष पद्म भूषण से सम्मानित खाले संगीत की दुनिया में छह दशकों तक छाए थे. उन्होंने मराठी के अलावा हिंदी, संस्कृत, गुजराती एवं बंगाली भाषाओं में गाने को संगीत दिया.
खाले ने लता मंगेशकर, आशा भोंसले, पंडित भीमसेन जोशी, डॉ. बालामुरली कृष्णा, तलत महमूद, मन्ना डे एवं भूपिंदर सिह जैसी हस्तियों के साथ काम किया था.
उन्होंने 141 'भावगीत' के अलावा छह मराठी फिल्मों को संगीतबद्ध किया. खाले ने पाणिग्रहण एवं विदूषक जैसे नाटकों में भी संगीत दिया था.
उन्होंने हिंदी भजन संग्रहोो राम श्याम गुनगान के लिए भारत रत्न से सम्मानित दो हस्तियों लता मंगेशकर एवं पंडित भीमसेन जोशी को एक साथ लाने में सफलता पाई थी.