BJP के झूठे वादों से जनता तंग, कांग्रेस की नुक्कड़ सभाओं में जुट रही भीड़: चुनाव प्रभारी विक्रम सिंह नेगी
Nurpur Congress News: कांग्रेस नूरपुर विधानसभा चुनाव प्रभारी विक्रम सिंह नेगी ने प्रेसवार्ता की. इस दौरान उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा..
Nurpur News: उत्तराखंड विधायक व कांग्रेस नूरपुर चुनाव प्रभारी विक्रम सिंह नेगी ने मंगलवार को नूरपुर में प्रेसवार्ता किया. इस दौरान उन्होंने भाजपा को आड़े हाथों लिया. उन्होंने प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि भाजपा झूठे वायदे तथा तरह-तरह के प्रलोभन देकर सत्ता में आई है. मगर अब देश की जनता उनके प्रलोभनों में आने वाली नहीं है.
Himachal BJP: हिमाचल में 24 मई को PM मोदी की रैली को लेकर भाजपा नेताओं ने लिया जायजा
उन्होंने बताया कि हम लगातार नुक्कड़ सभाएं तथा जनसंपर्क कर रहे हैं, जिसमें लोगों की भारी भीड़ जुट रही है. विक्रम सिंह नेगी ने कहा कि भाजपा हमेशा ही किसान विरोधी तथा युवा विरोधी रही है. उन्होंने कहा कि जो जन कल्याण नीतियां कांग्रेस ने बनाई है. उन्हें घर-घर, जन-जन तक पहुंचने में कार्यकर्ता कोई कसर नहीं छोड़ रहे.
Heat Wave Alert: पहाड़ों पर भी पड़ रही भीषण गर्मी, हिमाचल में हीट वेव का अलर्ट हुआ जारी
उन्होंने बताया कि कांग्रेस ने प्रत्येक महिला के खाते में सालाना लाख रुपये देने का वादा किया है. साथ ही युवाओं को भी स्किल सीखने के लिए प्रति वर्ष 1 लाख देने का वादा किया है. इसके साथ स्वास्थ्य के लिए 25 लाख तक का इलाज भी मुफ्त होगा. विक्रम सिंह नेगी ने आगे बताया कि किसानों की एमएसपी तथा अग्निवीर जैसी युवा विरोधी स्कीम को बंद कर पुरानी सेना प्रणाली बहाल की जाएगी.
रिपोर्ट- भूषण शर्मा, नूरपुर