Nahan BJP News: नाहन में 24 मई को प्रधानमंत्री की रैली को लेकर भाजपा नेताओं ने मंगलवार को जायजा लिया. पढ़ें पूरी डिटेल..
Trending Photos
Nahan News: आगामी 24 मई को सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में आयोजित होने जा रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली की तैयारी को लेकर आज चुनावी रैली के प्रभारी राज्यसभा सांसद डॉ. सिकंदर कुमार व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने रैली स्थल का जायजा लिया. ऐतिहासिक चौगान मैदान में आयोजित होने जा रही इस रैली में भाजपा द्वारा हजारों लोगों की शामिल होने का दावा किया जा रहा है.
पत्रकारों से बातचीत करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि शिमला संसदीय क्षेत्र की इस चुनावी रैली में 40 से 50 हजार लोग शिरकत करेंगे. उन्होंने कहा कि शिमला संसदीय क्षेत्र के तमाम नेताओं की रैली के आयोजन को लेकर बैठक कर चुके है और इस चुनावी रैली को एक सफल रैली बनाया जाएगा.
राजीव बिंदल ने कहा कि नाहन में आयोजित होने वाली चुनावी रैली में प्रधानमंत्री सुबह 9 बजे शिरकत करेंगे और इसके बाद प्रदेश के मंडी में दूसरी चुनावी रैली को प्रधानमंत्री द्वारा संबोधित किया जाएगा. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में चारों लोकसभा सीटों के साथ-साथ 6 विधानसभा उपचुनाव की सीट पर भी भारतीय जनता पार्टी जीत दर्ज करने जा रही है.
राजीव बिंदल ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया कि पूरे प्रदेश के अंदर कांग्रेस भय माहौल बनाने में जुटी हुई है. ताकि भय के वातावरण में बहुत सारे लोग जो खुलकर भाजपा के पक्ष में काम करना चाहते हैं वह न कर सके. उन्होंने कहा कि लाहौल स्पीति में योजना पूर्वक प्रशासनिक अधिकारियों ने ठीक उस स्थान के समीप कांग्रेस को रैली की अनुमति दी, जहां पूर्व मुख्यमंत्री की रैली आयोजित होनी थी. जबकि वहां कोई भी नेता कांग्रेस का वहां नहीं आया हुआ था.
उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमराई हुई है और दिनदहाड़े आपराधिक वारदातें घटित हो रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि तबादलों को लेकर अधिकारियों और कर्मचारियों को डराया धमकाया जा रहा है. पूरा काम बंदूक की नोक पर हो रहा है.
रिपोर्ट- देवेंद्र वर्मा, नाहन