Shimla Heat Wave: देश के साथ-साथ पहाड़ी राज्यों में भी हीट वेव का अलर्ट जारी हुआ है. ऐसे में जानें हिमाचल प्रदेश का मौसम..
Trending Photos
Shimla Weather Update: मैदानी इलाकों के साथ इन दिनों पहाड़ों पर भी भीषण गर्मियां पड़ रही हैं. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से 10 जिलों के लिए हीट वेव का अलर्ट जारी किया गया है.
हालांकि बीते सोमवार को शिमला, धर्मशाला सहित कुछेक स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी के बाद ज्यादातर शहरों के तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की कमी आई थी. वहीं, आज भी इक्का-दुक्का स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. मगर अगले कल से तीन-चार दिन मौसम बिल्कुल साफ रहेगा.
जानें तापमान
इन शहरों में पारा 35 डिग्री के पार पहुंच गया है. हमीरपुर के नेरी का तापमान 43.9 डिग्री, ऊना का 43 डिग्री और बिलासपुर 42 डिग्री पहुंच गया है. वहीं सुंदरनगर का 38.5 डिग्री, भुंतर 35.5 डिग्री, धर्मशाला 35.9 डिग्री, नाहन 37, कांगड़ा 39.6 डिग्री, मंडी 37.2 डिग्री, हमीरपुर 36.5 डिग्री, चंबा 37.1 डिग्री, धौलाकुंआ 39 डिग्री, बरठी 39.4 डिग्री और बजौरा का 35.9 डिग्री सेल्सियस है.
पहाड़ों पर बढ़ते तापमान को लेकर लोग परेशान होते हुए नजर आ रहें हैं. लोगों ने कहा की मैदानी क्षेत्रों में तापमान बढ़ना स्वभाविक भी लगता है, लेकिन हिमाचल के हिल स्टेशन भी तप रहें हैं. हीट वेव का अलर्ट हिल स्टेशनों को लेकर भी जारी किया गया है.
लोगों ने बताया प्रकृति से साथ सरासर छेड़ छाड़ की जा रही है. होटल कारोबारियों, टैक्सी एसोसिएशन ने बताया की मैदानी इलाकों में पड़ रही गर्मियों से निजात पाने लोग पहाड़ों का रुख कर रहें हैं. हालांकि पहाड़ों पर भी हीट वेव को लेकर अलर्ट जारी किया गया है, लेकिन मैदानी इलाको से पड़ रही भीषण गर्मी से निजात उन्हें यहां की ठंडी और स्वच्छ हवा दे रही है.
वहीं, सामान्य दिनों के मुकाबले कारोबार में भी बढ़ोतरी मिल रही है. पर्यटन कारोबार भी बढ़ता हुआ नजर आ रहा है. बाहरी राज्यों से आ रहे लोगों ने बताया की मैदानी इलाकों में लू से परेशान होकर लोग शिमला पहुंच रहे हैं. सैलानियों ने बताया की मैदानी इलाकों लू से परेशान होकर शिमला आयें है, लेकिन यहां भी तापमान बढ़ा हुआ है.
बता दें, शिमला में 2.2 डिग्री पारा लुढ़का है. सोमवार को हल्की बूंदाबांदी के बाद तापमान में 2.2 डिग्री की कमी महसूस की गई. शिमला का पारा 27.3 डिग्री तक लुढक गया. दो दिन पहले शिमला का तापमान भी 30 डिग्री पहुंच गया था. वहीं धर्मशाला के तापमान में भी 0.1 डिग्री की कमी आई है. मनाली का तापमान भी 1 डिग्री की कमी के बाद 26 डिग्री पर है.
रिपोर्ट- समीक्षा कुमारी, शिमला