मनुज शर्मा/सोलन: राष्ट्रीय उच्च मार्ग पांच परवाणु से सोलन पर कई जगहों पर अभी भी मलवा पड़ा हुआ, जिससे हादसे का खतरा बना हुआ है. वहीं कई स्थानों पर एनएच 5 के किनारे पहाड़ी पर बडे-बड़े पत्थर व मलवा अटका हुआ है. कई जगहों पर अटपटे डाईवर्जन होने की वजह से हमेशा दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस विभाग ने एनएचएआई को जारी किया नोटिस
इस खतरे को देखते हुए पुलिस विभाग ने एनएचएआई को नोटिस दिया है. पुलिस विभाग द्वारा जारी किए गए नोटिस में कहा गया है कि इस रास्ते को जल्द से जल्द दुरुस्त किया जाए. अन्यथा अगर यहां कोई अनहोनी हुई तो उचित कार्यवाही की जाएगी. बता दें, सोलन स्थित बाईपास पर सुबाथु को जाने वाले रोड पर बड़े-बड़े पत्थर व डंगे अटके हुए हैं जो कभी भी किसी के लिए भी मुसीबत बन सकते हैं. फोरलेन निर्माता कंपनी भी इस पर कोई कार्य नहीं कर रही है. इस सब को देखते हुए पुलिस विभाग ने उन्हें नोटिस थमा दिया है.


ये भी पढ़ें- Hamirpur में आई आपदा के बाद अवरुद्ध की गईं 474 सड़कों को किया गया बहाल


कंपनी प्रबंधन पर की जाएगी उचित कार्यवाही 
ट्रैफिक पुलिस के उप पुलिस अधीक्षक भीष्म ठाकुर ने बताया कि परवाणु सोलन फोरलेन पर बाईपास सहित ऐसे कई स्थान हैं जहां कभी भी अनहोनी हो सकती है, जिसके चलते पुलिस विभाग ने कई बार फोरलेन को दूरभाष के माध्यम से अवगत भी करवाया, लेकिन जब कोई कार्यवाही नहीं हुई तो उन्हें नोटिस थमा दिया गया. पुलिस विभाग की ओर से कहा गया है कि फोरलेन की कथित लापरवाही की वजह से अगर कोई नुकसान होता है तो कंपनी प्रबंधन पर उचित कार्यवाही अमल में लाई जाएगी. 


ये भी पढ़ें- Himachal Pradesh में 4.0 फीसदी है बेरोजगारी दर, 39,779 युवाओं को मिला रोजगार


गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश पहाड़ी राज्य है. यहां ज्यादातर रास्ते पहाड़ों को काटकर बनाए गए हैं. ऐसे में यहां से कई सड़क हादसों की खबरें भी  सामने आती हैं. इन दिनों प्रदेश के परवाणु सोलन फोरलेन पर बाईपास सहित ऐसे कई रास्ते हैं जहां हादसा होने की आशंका बनी हुई है, लेकिन NHAI इसकी ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. इसी को देखते हुए अब पुलिस विभाग ने एनएचएआई को नोटिस दिया है.


WATCH LIVE TV