राजीव बिंदल ने नालागढ़ के बद्दी अग्निकांड फैक्ट्री का किया दौरा, घायलों और लापता लोगों के परिजनों से मिले
Nalagrah Baddi Fire News: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने नालागढ़ के बद्दी अग्निकांड फैक्ट्री का दौरा किया. साथ ही घायलों और लापता लोगों के परिजनों से भी मिले.
Solan News: बद्दी के झाड़माजरी में स्थित परफ्यूम बनाने वाली फैक्ट्री में आगजनी की घटना को 9 दिन बीत चुके हैं और अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, अभी भी पांच कर्मी लापता है. वहीं, लापता फैक्ट्री कर्मियों के परिजन सुबह से ही फैक्ट्री के पास आते हैं और रो-रो कर प्रशासनिक अधिकारियों से मांग करते हैं कि उनके बच्चों की खोज की जाए.
आपको बता दें की फैक्ट्री में आगजनी के नौवे दिन हिमाचल प्रदेश के भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने घटनास्थल का दौरा किया और इस दौरान उन्होंने फैक्ट्री का जायजा लिया. राजीव बिंदल घायलों और लापता कर्मियों के परिजनों से भी मिले.
इस मौके पर राजीव बिंदल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि यह एक बहुत बड़ी दुःखद घटना है. इस तरह की घटना प्रदेश के उद्योगों में ना हो. इसको लेकर सरकार को अहम कदम उठाने चाहिए और हर कंपनी का निरीक्षण किया जाना चाहिए और उनके कागजात चेक होनी चाहिए.
साथ ही उन्होंने कहा है कि इस सर्च ऑपरेशन को सरकार को और तेज करना चाहिए ताकि जिन परिवारों के बच्चे अभी भी लापता है. उनके शरीर के कुछ अंग ही उन्हें मिल जाए ताकि वह अपने बच्चों के अंग देखकर उनके संस्कार कर सके. बिंदल ने कहा कि 9 दिन बीत चुके हैं लेकिन अभी भी फैक्ट्री के तीनों पार्टनर लापता चल रहे हैं और उन्होंने सरकार से तीनों आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की भी मांग उठाई है ताकि इन पीड़ित परिवार वालों को इंसाफ मिल सके और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके.
रिपोर्ट- नंद लाल, सोलन