Himachal chunav: हिमाचल की पच्छाद विधानसभा सीट पर लगातार 30 साल रहा कांग्रेस का राज
Himachal Assembly election 2022: हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच हम आपको बता रहे हैं प्रदेश की एक-एक विधानसभा सीट का इतिहास और यहां का चुनावी समीकरण. आज हम बात करेंगे प्रदेश की पच्छाद विधानसभा सीट के बारे में जो जिला सिरमौर के अंतर्गत आती है.
Pachhad Assembly seat: हिमाचल प्रदेश का विधानसभा चुनाव (himachal assembly election 2022) नजदीक आ चुका है. ऐसे में प्रदेश के अंदर चुनावी तैयारियां भी तेज हो चुकी हैं. हिमाचल में 12 नवंबर (Himachal voting date) को 68 विधानसभा सीटों (Himachal assembly seats) पर चुनाव होने हैं. ऐसे में हम आपको बता रहे हैं इन सभी 68 विधानसभा सीटों का राजनीतिक समीकरण और इतिहास. आज हम बात करेंगे हिमाचल की पच्छाद विधानसभा सीट (Pachhad assembly seat) के बारे में.
बता दें, हिमाचल प्रदेश की पच्छाद विधानसभा सीट जिला सिरमौर के अंतर्गत आती है. इस सीट पर बीजेपी का कब्जा है. 2017 विधानसभा चुनाव में इस क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के सुरेश कुमार कश्यप को जीत हासिल हुई थी.
साल पार्टी विजेता मतदाता
1977 जनता पार्टी श्री राम जख्मी 27,456
1982 निर्दलीय गंगू राम 31,407
1985 कांग्रेस गंगू राम 32,896
1990 कांग्रेस गंगू राम मुसाफिर 40,460
1993 कांग्रेस गंगू राम मुसाफिर 43,695
ये भी पढ़ें- हिमाचल की नाहन विधानसभा सीट पर कांग्रेस, बीजेपी और AAP के बीच कड़ी टक्कर
1998 कांग्रेस गंगू राम मुसाफिर 49,481
2003 कांग्रेस गंगू राम मुसाफिर 55,380
2007 कांग्रेस गंगू राम मुसाफिर 61,491
2012 बीजेपी सुरेश कश्यप 62,110
2017 बीजेपी सुरेश कश्यप 69,110
ये भी पढ़ें- शिलाई विधानसभा सीट का क्या है राजनीतिक इतिहास, किसके सर सजेगा जीत का ताज
क्या रहा अब तक का चुनावी इतिहास?
अगर हम 2017 विधानसभा चुनाव की बात करें तो इस साल भारतीय जनता पार्टी के सुरेश कुमार कश्यप को 30,243 वोट मिले थे. उन्होंने 2,808 वोटों के मार्जिन से कांग्रेस के उम्मीदवार गंगू राम मुसाफिर को हराया था, वहीं, 2012 में बीजेपी के सुरेश कुमार को 25,448 वोट और कांग्रेस के गंगु राम मुसाफिर को 22,683 वोट मिले, 2007 में कांग्रेस के गंगु राम मुसाफिर को 25,383 वोट और बीजेपी के सुरेश कुमार कश्यप को 22,674 वोट मिले. इसके अलावा 2003 में कांग्रेस के गंगु राम मुसाफिर 21,671 वोट और बीजेपी के राम प्रकाश को 20,385 वोट, 1998 में कांग्रेस के गंगु राम मुसाफिर को 24,208 और बीजेपी के कालीदास कश्यप को 9,832 वोट, 1990 में कांग्रेस के गंगुराम मुसाफिर को 17,006 वोट और बीजेपी के काली दास को 11,835 वोट, 1985 में कांग्रेस के गंगु राम को 17,485 और बीजेपी के शिव राम को 5,280 वोटों से जीत मिली.
WATCH LIVE TV