">पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी में कल से शुरू होगा स्पॉट राउंड नामांकन; इतने सीटों पर होगा एडमिशन, जानें पूरी डिटेल्स
PPU Admission 2023: पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी में वोकेशनल कोर्सों में एडमिशन के लिए स्पॉट राउंड के तहत नामांकन 7 अक्टूबर 2023 से शुरू होंगे. नामांकन MBA, MCA, MLis (एमलिस), Blis (बीलिस) और यूजी प्रोफेशनल कोर्स के लिए होगा.
Trending Photos
Patliputra University Admission 2023: पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी ने ग्रेजुएशन (UG) और पोस्ट ग्रेजुएशन (PG) में एडमिशन को लेकर बड़ा फैसला लिया है. यूनिवर्सिटी में UG और PG के बची हुई सीटों पर वोकेशनल कोर्स में स्पॉट राउंड के तहत नामांकन होगा. स्टूडेंट्स सेशन 2023-24 में बची हुई 2200 सीटों पर एडमिशन करा सकते हैं. नामांकन MBA, MCA, MLis (एमलिस), Blis (बीलिस) और यूजी प्रोफेशनल कोर्स के लिए होगा.
स्टूडेंट्स 7 से लेकर 9 अक्टूबर तक एडमिशन ऑफर लेटर डाउनलोड कर पाएंगे. ऑफर लेटर को जरूरी दस्तावेज के साथ दोपहर 9 अक्टूबर जमा करेंगे, जबकि 8 अक्टूबर को रविववार हेने की वजह से दाखिला नहीं होगा.
अब तक यूनिवर्सिटी में 2200 सीटें खाली हैं, जिसमें UG वोकेशनल कोर्स में 1500 सीटें और पीजी में करीब 700 सीटें खाली हैं.
गुड़ वाला दूध पीने के ये 7 फायदे जानकर झन्ना जाएगा दिमाग
ये भी भर सकते हैं फॉर्म
यूनिवर्सिटी के डीन प्रो.एके नाग की तरफ से जारी सूचना के मुताबिक वैसे छात्र भी नामांकन में शामिल हो सकते हैं जिन्होंने एप्लीकेशन फॉर्म नहीं भरा था. स्टूडेंट्स को ऑफर लेटर के साथ एप्लीकेशन फॉर्म भी जमा करना होगा, लेकिन खास बात यह है कि फॉर्म जमा करने से पहले ब्लैंक ऑफर लेटर के साथ एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करना होगा. इसके बाद आवेदक को दोनों दस्तावेज के साथ कॉलेज में जमा करना होगा.
स्टूडेंट को नामांकन के लिए करना होगा ये काम
ब्लैंक ऑफर लेटर दो हिस्सों में होगा. ऊपर वाला हिस्सा स्टूडेंट्स के लिए होगा जबकि दूसरा हिस्सा आवेदक जिस कॉलेज में स्पॉट नामांकन लेना चाहते हों, उसके लिए होगा. कॉलेजों को हुक्म दिया गया है कि स्टूडेंट खुद मौजूद होकर जब तक अपनी रजामंदी नामांकन को लेकर नहीं देते हैं तब तक वो मान्य नहीं होगा.