Advertisement
trendingPhotos,recommendedPhotos/zeesalaam/zeesalaam2512943
Zee SalaamPhotosPhotos: रियर एडमिरल की बेटी हैं ये मशहूर एक्ट्रेस, अक्षय कुमार के साथ कर चुकी हैं फिल्म
photoDetails0hindi

Photos: रियर एडमिरल की बेटी हैं ये मशहूर एक्ट्रेस, अक्षय कुमार के साथ कर चुकी हैं फिल्म

Nikita Dutta Photos: निकिता दत्ता बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस हैं. वह रियर एडमिरल पिता की बेटी हैं. उन्होंने बॉलीवुड में अक्षय कुमार के साथ काम किया है. यहां देखें निकिता दत्ता की बेतरीन फोटोज.

निकिता दत्ता

1/8
निकिता दत्ता

निकिता दत्ता बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस हैं. उन्होंने टीवी की दुनिया से बॉलीवुड तक का सफर तय किया है.

मिस फेमिना

2/8
मिस फेमिना

निकिता दत्ता 'फेमिना मिस इंडिया 2012' में हिस्सा ले चुकी हैं. उन्होंने सबसे पहले 'लेकर हम दीवाना दिल' सीरिलय में एक्टिंग की.

टीवी में कदम

3/8
टीवी में कदम

निकिता दत्ता ने टेलीविजन की दुनिया में 'ड्रीम गर्ल' से कदम रखा. उन्हें 'इक दूजे के वास्ते' फिल्म से मकबूलियत मिली.

बॉलीवुड फिल्म

4/8
बॉलीवुड फिल्म

निकिता दत्ता ने अक्षय कुमार के साथ 'गोल्ड' फिल्म में काम किया. इसके बाद वह शहिद कपूर के साथ 'कबीर सिंह' में नजर आईं.

वेब सीरीज

5/8
वेब सीरीज

निकिता दत्ता ने वेब सीरीज में भी खूब नाम कमाया. उन्होंने 'द बिग बुल', 'डिब्बक' और 'खाकी: द बिहार चैप्टर' में काम किया.

पैदाईश

6/8
पैदाईश

आपको बता दें कि निकिता दत्ता आज ही के दिन यानी 13 नवंबर को दिल्ली के एक बंगाली परिवार में पैदा हुईं.

कौन हैं पिता?

7/8
कौन हैं पिता?

निकिता दत्ता के पिता भारतीय नैवी में रियर एडमिरल पद पर थे. उन्होंने विशाकापत्तनम और मुंबई में अपनी जिंदगी गुजारी.

पढ़ाई

8/8
पढ़ाई

निकिता दत्ता ने मुंबई के सेंट जेवियर्स कॉलेज मुंबई से अर्थ शास्त्र में स्नातक की डिग्री हासिल की.