DU से ग्रेजुएशन करने का अभी भी मौका! प्रशासन जल्द जारी कर सकता है 5000 सीटों के लिए नोटिफिकेशन
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1843803

DU से ग्रेजुएशन करने का अभी भी मौका! प्रशासन जल्द जारी कर सकता है 5000 सीटों के लिए नोटिफिकेशन

Delhi University UG Addmission 2023-24: दिल्ली यूनिवर्सिटी में UG कोर्सेज के लिए सीट आवंटन का दौर लगभग पूरा होने के बावजूद UG कोर्सेज की करीब 5000 सीटें खाली रह गई हैं. खाली रह गई इन सीटों को खास स्पॉट राउंड के जरिए भरा जा सकता है.

 

DU से ग्रेजुएशन करने का अभी भी मौका! प्रशासन जल्द जारी कर सकता है 5000 सीटों के लिए नोटिफिकेशन

Delhi University UG Addmission: दिल्ली यूनिवर्सिटी में UG कोर्सेज के लिए सीट आवंटन का दौर लगभग पूरा होने के बावजूद UG कोर्सेज की करीब 5000 सीटें खाली रह गई हैं. खाली रह गई इन सीटों को खास स्पॉट राउंड के जरिए भरा जा सकता है.

सीट आवंटन के तीसरे दौर के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी में  UG कोर्सेज की करीब 71,000 ग्रेजुएशन सीटों में से 65,900 से ज्यादा सीटों पर दाखिले पूरे हो गए हैं.

दिल्ली यूनिवर्सिटी के दाखिला विभाग से जुड़े अफसरों का कहना है कि यूनिवर्सिटी में अब तक 65,937 दाखिले हो चुके हैं. यानी यूनिवर्सिटी के यूजी कोर्सेज में करीब 5000 सीटें अभी भी खाली हैं.

दाखिला अमल में शामिल यूनिवर्सिटी के अधिकारियों का कहना है कि खाली रह गई सीटों को भरने के लिए जल्द ही एक स्पॉट राउंड हो सकता है.  हालांकि, अभी स्पॉट राउंड की तारीखों को लेकर अंतिम फैसला नहीं हुआ है.

गौरतलब है कि, दिल्ली यूनिवर्सिटी का नया सेशन 16 अगस्त से शुरू हो चुका है. नया सेशन UG कोर्सेज के पहले साल के स्टूडेंट्स के लिए है.  DU में कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम ( CSAS) के जरिए से यूजी में दाखिले हो रहे हैं.

दिल्ली यूनिवर्सिटी ने 78 UG और 198 बीए कोर्सेज का प्रोग्राम स्टूडेंट्स के लिए दस्तयाब ( उपलब्ध ) कराया है. दिल्ली यूनिवर्सिटी समेत देश के सभी सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में UG दाखिले सीयूईटी रिजल्ट के आधार पर हो रहे हैं.

इस पोर्टल से लें एडमिशन
दिल्ली यूनिवर्सिटी में UG दाखिले 'कॉमन सीट अलोकेशन सिस्टम (CSAS) पोर्टल' के जरिए हो रहे हैं. पहले फेज में CUET की परीक्षा दे चुके स्टूडेंट इस पोर्टल पर अपना रेजिस्ट्रेशन कराया था, लेकिन बाद में स्टूडेंट ने सीयूईटी में आए अंकों की जानकारी दी. जिसके बाद इस बुनियाद पर उन्हें कॉलेज और कोर्सेज में एडमिशन मिला.

इस कोर्सेज में हुआ है सबसे ज्यादा एडमिशन
दिल्ली यूनिवर्सिटी का कहना है कि अभी तक दिए गए दाखिलों में से ज्यादा दाखिले बीकॉम (ऑनर्स), बीकॉम, बीए (ऑनर्स) राजनीति विज्ञान, बीए (ऑनर्स) अर्थशास्त्र, और बीए (ऑनर्स) अंग्रेजी कोर्सेज में हुए हैं. वहीं खेल कोटा में 1,544 सीटें, दूसरे एक्टिविटीज के लिए 886 सीटें, शहीदों की विधवाओं के बच्चों को 3,117 सीटें एलॅाटेड की गई हैं.

 

Trending news