Asia Cup 2023: पाक के ये प्लेयर खेलेंगे एशिया कप? डायरेक्टर आर्थर ने दिया बड़ा हिंट
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1775204

Asia Cup 2023: पाक के ये प्लेयर खेलेंगे एशिया कप? डायरेक्टर आर्थर ने दिया बड़ा हिंट

Asia Cup 2023: एशिया कप को लेकर अभी भी विवाद चल रहा है. इस सब के बीच मिकी आर्थर का बयान आया है. उन्होंने टीम के स्क्वाड को लेकर बड़ा हिंट दिया है. पढ़ें पूरी खबर

Asia Cup 2023: पाक के ये प्लेयर खेलेंगे एशिया कप? डायरेक्टर आर्थर ने दिया बड़ा हिंट

Asia Cup 2023: एशिया कप को लेकर लगातार विवाद हो रहा है. इस सब के बीच अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम के डायरेक्टर मिकी आर्थर ने हिंट दी है कि एशिया कप में पाकिस्तान की स्क्वाड क्या होने वाली है. आपको जानकारी के लिए बता दें पाकिस्तान सितंबर में एशिया कप खेलेगा. इसके बाद टीम अक्टूबर-नवंबर में वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत आएगी. एशिया कप 31 अगस्त से 17 सितंबर तक चलेगा. वहीं बात करें वर्ल्ड कप की तो उसकी शुरूआत 5 अक्टूबर से होगी और 19 नवंबर को फाइनल खेला जाएगा.

मिकी आर्थर ने क्या कहा?'

मिकी आर्थर ने उन प्लेयर के बारे में हिंट दिया है जो एशिया कप में खेलने वाले हैं. एक टीवी चैनल से बातचीत के दौरान ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के पूर्व कोच ने कहा पाकिस्तान उन प्लेयर्स को स्क्वाड्स के लिए पिक करेगा जो उसने जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में चुनी थी.

मिकी आर्थर कहते हैं- ''हमने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने वाली टीम चुनी है. यही वह टीम है जिसे हम [एशिया कप और विश्व कप के लिए] तैयार करने जा रहे हैं. हारिस सोहेल उस टीम में थे लेकिन फिटनेस समस्याओं के कारण वह नहीं खेल सके. उनमें से कुछ लोगों ने हाल ही में अपने नाम सामने रखे हैं, लेकिन न्यूजीलैंड सीरीज के लिए हमारे पास जो टीम थी और इन आयोजनों के लिए जो टीम जाएगी, उसमें ज्यादा अंतर नहीं होगा.''

हमारे पास थे 20 प्लेयर

उन्होंने कहां कि उस सीरीज के लिए हमारे पास 20 प्लेयर थे, हमें इसको 15 करने हैं. मैं नहीं चाहता हूं कि प्लेयर्स को प्रेशर के साथ खेलना पड़े. इसके साथ उन्होंने वर्ल्ड कप के वेन्यू को लेकर भी बात रखी. आर्थर ने कहा- हमें वेन्यू से जुड़ी कोई समस्या नहीं है. हमारे पास ऐसा स्क्वाड है जो किसी भी टीम को कही भी हरा सकती है. मैं वेन्यू से पूरी तरह से सेटिसफाई हूं.

पाकिस्तान की न्यूजीलैंड के खिलाफ स्क्वाड

फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), नसीम शाह, हारिस रऊफ, हारिस सोहेल, आगा सलमान, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, मोहम्मद वसीम जूनियर, शान मसूद, कामरान गुलाम, शाहनवाज दहानी, तैय्यब ताहिर, मोहम्मद हसनैन

Trending news