Babar Azam Birthday: टी20 वर्ल्ड कप से पहले बाबर आजम का जन्मदिन मनाया गया. इस खास मौके पर बाबर ने सभी टीम के कप्तानों की मौजूदगी में केक कट किया. इसका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.
Trending Photos
Babar Azam Birthday: आज यानी 15 अक्टूबर को पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आज का जन्मदिन है. वह 28 साल के हो गए हैं. इस खास मौके पर उन्होंने टीम के साथ केक काटा. बाबर आजम का जन्म 1994 में पाकिस्तान के लाहौर में हुआ था. उन्होंने 2015 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया. अपनी बेहतरीन बल्लेबाज के लिए पहचाने जाने वाले बाबर ने 2019 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम में कप्तान की जिम्मेदारी संभाली. बाबर दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार होते हैं. कुछ लोगों का कहना है कि उनका बैटिंग स्टाइल विराट कोहली से काफी मिलता जुलता है.
आपको बता दें टी20 वर्ल्ड कप की शुरूआत होने वाली है. 16 तारीख से वॉर्मअप मैच खेले जाएंगे. इससे पहले कप्तान बाबर आजम मीडिया से रूबरू हुए. इस खास इवेंट में बाबर आजम का जन्मदिन भी मनया गया. वीडियो में आप बाबर को केक काटते हुए देख सकते हैं उनके चेहरे पर खुशी साफ तौर पर दिखाई दे रही है.
Special guests for the birthday of
We invited all the team captains at the @T20WorldCup to celebrate Babar Azam's birthday pic.twitter.com/WZFzYXywsO
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) October 15, 2022
Aaron Finch bakes a cake for Babar’s birthday pic.twitter.com/KbsiLPNYOK
— Mahvish (@tigerbalm52) October 15, 2022
प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद बाबर आजम ने दूसरी टीमों के खिलाड़ियों के साथ मिलकर भी केक कट किया. इस दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी मौजूद रहे. सभी ने बाबर को जन्मदिन की बधाइयां दी. इस पूरे केक कटिंग सेरेमनी का वीडियो पीसीबी और आईसीसी ने मिलकर साथ शेयर किया है. वीडियो में आप बाबर को केट काटते हुए देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें: 8 विकेट से जीता भारत, 20 ओवर में श्रीलंका सिर्फ 65 रन बना पाया
जब भी दुनिया के मौजूदा बेहतरीन बल्लेबाजों का जिक्र आता है तो बाबर आजम का नाम उसमें जरूर शुमार होता है. उन्होंने 92 टी20 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 3231 रन स्कोर किया है. वहीं वनडे में भी उन्होंने 92 मैच खेलते हुए 4664 रन बनाए हैं और उन्होंने 42 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 3122 रन हैं. बाबर आजम के नाम 29 फिफ्टी और 2 सेंचुरी हैं.