Chris Gayle workout: मैदान पर उतरने के लिए तैयार हैं क्रिस; जिम में धमाकेदार वर्कआउट करते आए नजर
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1550753

Chris Gayle workout: मैदान पर उतरने के लिए तैयार हैं क्रिस; जिम में धमाकेदार वर्कआउट करते आए नजर

Chris Gayle Workout: क्रिस गेल का वर्कआउट करते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है. आपको बता दें क्रिस नए टूर्नामेंट के लिए उतरने वाले हैं. देखें वीडियो

Chris Gayle workout: मैदान पर उतरने के लिए तैयार हैं क्रिस; जिम में धमाकेदार वर्कआउट करते आए नजर

Chris Gayle Workout: क्रिस गेल के दमखम को कौन नहीं जानता. उनके शॉट्स का हर कोई दीवाना है. अब उन्होंने अपना ये दमखम जिम में दिखाया है. क्रिस गेल का एक वर्कआउट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आपको बता दें क्रिस केसीसी सीजन लाइव- कन्नड़ चालनचित्र कप में खेलने वाले हैं. इससे पहले उन्होंने अपना वर्कआउट वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है. जान लें केसीसी का थर्ड एडीशन 11 फरवरी को शुरू होने जा रहा है.

क्रिस गेल का वर्कआउट वीडियो वायरल

इस वीडियो पर क्रिस गेल  ने कैप्शन दिया है. 'फोकस सीजी'. वीडियो में क्रिस अलग-अलग वर्कआउट करते दिख रहे हैं. बाइसेप कर्ल, ट्राइसेप रोप पुश डाउन, पेक डेक फ्लाई और वह कुछ कमर के लिए एक्सरसाइज कर रहे हैं. इस वीडियो पर कई हजार लाइक्स आ चुके हैं और सैकड़ों कमेंट्स आए हैं. वीडियो सोशल मीडिया पर खूब छाया हुआ है. आपको बता दें क्रिस गेल का शुमार फिट क्रिकेटर्स में होता है.

आपको बता दें गेल किच्चा सुदीप के नेतृत्व वाली होयसला ईगल्स का हिस्सा होंगे. वह अपनी बल्लेबाजी से लोगों का मनोरंजन करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. सिर्फ गेल ही नहीं, सुरेश रैना (भारत), ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज), सुब्रमण्यम बद्रीनाथ (भारत), हर्शल गिब्स (दक्षिण अफ्रीका) और तिलकरत्ने दिलशान (श्रीलंका) सहित कई अन्य पूर्व क्रिकेटर भी इन मैच में भाग लेंगे. केसीसी 2023 टीमों में और अधिक ग्लैमर जोड़ने वाले स्टार अभिनेता शिव राजकुमार, सुदीपा, डाली धनंजय, ध्रुव सरजा, गणेश और उपेंद्र हैं. सीजन के शुरुआती गेम में कृष्णा की अगुआई वाली गंगा वारियर्स सुदीपा की होयसला ईगल्स से भिड़ेगी. इस टूर्नामेंट के सभी मैच बेंगलुरू में होंगे.

Trending news