Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1647463

DC vs MI Dream11 Prediction: पिच के अनुसार बनाएं फैंटसी टीम, ये प्लेयर्स करने वाले हैं कमाल!

DC vs MI Dream11 Prediction: दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियन्स के बीच आज आईपीएल का 16वां मैच होना है. दिल्ली और मुंबई के इस मैच से पहले हम आपको ड्रीम11 टीम (DC vs MI Dream11 Team) बताने वाले हैं.

DC vs MI Dream11 Prediction: पिच के अनुसार बनाएं फैंटसी टीम, ये प्लेयर्स करने वाले हैं कमाल!

DC vs MI Dream11 Prediction: दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियन्स के बीच आज मुकाबला होना है. इस मैच को लेकर अलग-अलग प्रिडिक्शन्स किए जा रहे हैं. क्यों दोनों ही टीमें अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही हैं. आईपीएल 2023 प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो मुंबई इंडियन्स ने दो मैच खेले हैं और दोनों ही हारी है. वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने इस सीजन के तीनों मैच गवाए हैं. ऐसे में इस मैच को लेकर कुछ कहा नहीं जा सकता है. ऐसे में आज हम आपको दिल्ली कैपिटल्स बनाम मुंब इंडियन्स ड्रीम11 टीम (DC vs MI Dream11 Team) ने वाले हैं. इसके साथ ही पिच रिपोर्ट की भी जानकारी देंगे. तो चलिए जानते हैं.

दिल्ली कैपिटल्स बनाम मुंबई इंडियन्स ड्रीम11 प्रिडिक्शन (DC vs MI Dream11 Prediction)

विकेट कीपर- फिल सॉल्ट (Phil Salt)
बैटर- रोहित शर्मा (Rohit Sharma), सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav), तिलक वर्मा (Tilak Varma), डेविड वॉर्नर (David Warner), रिले रसोव (Rile Rossouw).
ऑलराउंडर- क्रिस ग्रीन (Chris Green), अक्षर पटेल (Axar Patel)
बॉलर- जोफरा आर्कर (Jofra Archer), एनरिक नोर्टजे (Anriq Nortje), केएल यादव (KL Yadav)

दिल्ली कैपिटल्स बनाम मुंबई इंडियन्स पिच रिपोर्ट (DC vs MI Match)

आपको जानकारी के लिए बता दें ये मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium pitch report) में हो रहा है. ये पिच बैटिंग फ्रैंडली है. ऐसे में स्कोर हाई रहने की काफी उम्मीद है. पहली इनिंग का स्कोर 170 के लगभग जा सकता है. इस मैच में फैंस को काफी मजा आने वाला है.

Add Zee News as a Preferred Source

दिल्ली कैपिटल्स संभावित प्लेइंग11 (DC Playing 11)

डेविड वार्नर (C), मनीष पांडे, आरआर रोसौव, रोवमैन पॉवेल, अभिषेक पोरेल, ललित यादव, अक्षर पटेल (wk), ए नॉर्टजे, केके अहमद, केएल यादव, मुकेश कुमार

मुंबई इंडियन्स संभावित प्लेइंग 11(MI Playing 11)

रोहित शर्मा (कप्तान), एसए यादव, टिम डेविड, तिलक वर्मा, एच शौकीन, सी ग्रीन, पीयूष चावला, अरशद खान, ईशान किशन (विकेटकीपर), जेपी बेहरेनडॉर्फ, जोफ्रा आर्चर

About the Author
author img
Sami Siddiqui

समी सिद्दीकी उप्र के शामली जिले के निवासी हैं, और 6 से दिल्ली में पत्रकारिता कर रहे हैं. राजनीति, मिडिल ईस्ट की समस्या, देश में मुस्लिम माइनॉरिटी के मसले उनके प्रिय विषय हैं. इन से जुड़ी सटीक, सत्य ...और पढ़ें

TAGS

Trending news