Asia Cup 2023: पाकिस्तान में तेज गेंदबाजों का लंबा इतिहास है. इस बॅालर ने भारत के खिलाफ टी20 में चार विकेट लिए हैं, लेकिन वनडे मैच में एक भी मैच बारत के खिलाफ नहीं खेला है. तेज गति और 22 वनडे मैचों में 39 विकेट भाररत के लिए चेतावनी है.
Trending Photos
Harish Rauf: क्रिकेट प्रेमियों को भारत बनाम पाकिस्तान के मैच का इंतजार बेसब्री से रहता है. इस बार ICC वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत कर रहा है. वहीं IND VS PAK का मैच 14 तारीख को होना लगभग तय माना जा रहा है. लेकिन ये तारीख संभावित है, अभी इस पर मुहर लगने का इंतजार है. हालांकि वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान का सामना भारत से एशिया कप में होगी, ये मुकाबला वर्ल्ड कप के मुकाबले के लिए बेहतरीन माहौल तैयार करेगा.
खेल प्रशंसकों को दोनों देश का बीच मुकाबले का इंतजार तो रहता ही है, लेकिन दर्शकों की बेचैनी भारत की बैटिंग और पाकिस्तान की बॉलिंग देखने की होती है. भारत के पास विश्व के शानदार बल्लेबाजों मे शुमार बैट्समेन है, तो वहीं पाकिस्तान के पास तेज गेंदबाज की कमी नहीं है. इसी बीच, इंग्लैंड में चल रहे द हंड्रेड टूर्नामेंट में पाकिस्तान के बॅालर हारिस रऊफ ने अपने गंदबाजी से सबको चौंका दिया है.
भारत के लिए चेतावनी
पाकिस्तान इस साल एशिया कप की मेजबानी कर रहा है, हालांकि , हाइब्रिट मॅाडल के तहत पाक में सिर्फ चार मैच ही होंगे बाकी 9 मैच श्रीलंका में खेला जाएगा. इस समय एशिया कप में भारत और पाक की भिड़ंत की खूब चर्चाएं हो रही है. इसी बीच, पाकिस्तान के दो स्टार तेज गेंदबाज शाहीन और हारिस ने इंग्लैंड अपनी बॅालिंग से सबको आकर्षित किया है. दोनों बॅालर अपने गेंदबाजी से कहर बरपाया तो है, लेकिन ये भारत के लिए एक चेतावनी भी है.
Haris Rauf
We will never get tired of that sound!#TheHundred pic.twitter.com/LGXu9RYOjW
— The Hundred (@thehundred) August 4, 2023
हारिस का रफ्तार बना कहर
रऊफ ने 4 अगस्त को अपने तेज रफ्तार वाली बॅालिंग से आग उगलते हुए सदर्न ब्रेव को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. हारिस ने अपने गेंदबाजी से तीन विकेट झटके. अपने कोटा के 20 वें बॅाल पर तेज गेंद फेंक कर बोल्ड कर दिया जिससे मैदान में सभी हक्का-बक्का रह गए.
ये है रिकॅार्ड
भारत के खिलाफ रऊफ ने अभी तक एक भी एकदिवसीय मैच नहीं खेला है. हालांकि, हारिस ने भारत के खिलाफ 4 टी20 मैच खेल कर 4 विकेट झटके हैं.रऊफ ने अभी तक 22वनडे मैचों में 39 विकेट लिए हैं, जो भारतीय टीम के लिए खतरा है.