Kaithal Car Accident: हरियाणा के कैथल में एक भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के सात लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में 3 बच्चें और चार महिलाएं शामिल हैं. इस हादसे में एक शख्स अब भी लापता बताए जा रहे हैं.
Trending Photos
Kaithal Car Accident: हरियाणा के कैथल में बड़ा सड़क हादसा हो गया है. यहां ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी, जिसमें सात लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि एक शख्स लापता है. हादसे की सूचना पाकर मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंच गई है. पुलिस के एक अफसर ने बताया कि मृतकों में तीन बच्चें और चार महिलाएं शामिल हैं. हादसे में कार का ड्राइवर बुरी तरह से जख्मी हो गया है, जिसका इलाज जारी है.
इस भीषण हादसे की सूचना मौके पर मौजूद मुसाफिरों ने फौरन पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. पुलिस के मुताबिक, हादसे में मरने वाले सात लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं. एक शख्स अब भी लापता है, जिसकी तलाश पुलिस और बचाव दल की टीम नहर में कर रही है.
#WATCH | Kaithal, Haryana | DSP Lalit Kumar says, "We received the information that a family going to a fair, their car fell into a canal near Mundri in which 7 family members died, only the driver is alive. We have this information that one girl is missing. We are not confirm… pic.twitter.com/NcYDActIns
— ANI (@ANI) October 12, 2024
एक ही परिवार के हैं सभी मृतक
बताया जा रहा है कि यह हादसा सुबह के करीब 9 बजे हुआ है. सभी मृतक एक ही परिवार का है, जो डीग गांव का रहने वाला था. इस हादसे के बारे में जानकारी देते हुए डीएसपी ललित कुमार ने बताया कि सभी मृतक एख ही परिवापर के थे और सभी लोग हरियाणा के कैथल में बाबा लदाना के मेले में शामिल होने जा रहे थे. इस दौरान कार अनियंत्रित होकर मुंदरी के पास गहरी नहर में गिर गई. पुलिस ने इस हादसे की सूचना मृतकों के परिवार वालों को भेज दी है. पुलिस ने बताया कि हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चला है. इसके लिए की जांच की जाएगी कि कार में कोई तकनीकी खराबी थी या ड्राइवर की गलती की वजह से इतनी बड़ी दुर्घटना हुई.
पुलिस ने जताई ये आशंका
पुलिस ने बताया कि सभी शवों के पोस्टमार्टम कराने के लिए कार्रवाई जारी है. पुलिस ने मौके पर मौजूद मुसाफिरों से भी जानकारी इकट्ठी की है. पुलिस को आशंका है कि कार में सवार सभी लोगों की डूबने से मौत हो सकती है. हालांकि, एक अफसर ने कहा कि मौत के कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम का फाइनल रिपोर्ट आने के बाद ही होगी.