RCB की लगातार हार के बाद कोच एंडी फ्लावर ने तोड़ी चुप्पी; कहा, "अगर अपनी किस्मत बदलना चाहती है तो..."
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2193460

RCB की लगातार हार के बाद कोच एंडी फ्लावर ने तोड़ी चुप्पी; कहा, "अगर अपनी किस्मत बदलना चाहती है तो..."

RCB: सवाई मानसिंह स्टेडियम में शनिवार को मेजबान टीम राजस्थान के खिलाफ खेले गए मैच में कोहली ने  72 गेंदों में नाबाद 113 रन बनाकर आरसीबी को 183 रन बनाकर अहम भूमिका निभाई. कोहली ने लगभग 62 फीसदी रन बनाए.

RCB की लगातार हार के बाद कोच एंडी फ्लावर ने तोड़ी चुप्पी; कहा, "अगर अपनी किस्मत बदलना चाहती है तो..."

IPL 2024: फाफ डुप्लेसिस को कप्तानी मिलने के बाद RCB के फैंस को थोड़ी उम्मीद जगी थी. लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का आईपीएल 2024 में भी हार का सिलासिला जारी है. लगातार चौथी हार से RCB खेमे में काफी निराशा है. इस बीच, टीम के मुख्य कोच एंडी फ्लावर ने कहा कि टीम की किस्मत बदल सकती है, लेकिन उनके लिए बल्लेबाजों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा.  

सवाई मानसिंह स्टेडियम में शनिवार को मेजबान टीम राजस्थान के खिलाफ खेले गए मैच में कोहली ने  72 गेंदों में नाबाद 113 रन बनाकर आरसीबी को 183 रन बनाकर अहम भूमिका निभाई. कोहली ने लगभग 62 फीसदी रन बनाए, जबकि बाकी बल्लेबाजों में फाफ डु प्लेसिस, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन और पदार्पण कर रहे सौरभ चौहान ने 48 गेंदों में कुल 59 रन ही बनाए. RCB के इस प्रदर्शन ने फिर से साबित कर दिया कि उनका बॉलिग यूनिट ही नहीं बल्लेबाजी डिपार्टमेंट भी काफी कमजोर है. खास तौर मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने काफी फीका प्रदर्शन किया है.  

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में फ्लावर ने कहा,"तथ्य यह है कि इस समय विराट को छोड़कर हमारे शीर्ष पांच शानदार फॉर्म में नहीं हैं और यह एक मुश्किल हालात है. यह कोशिश की कमी के कारण नहीं है. वे कड़ी मेहनत कर रहे हैं. उन्हें जो कुछ भी मिला है उसे दे रहे हैं. लेकिन यदि हम अपनी किस्मत बदलना चाहते हैं तो बाकी बल्लेबाजों को भी चलना होगा."

उन्होंने आगे कहा, "बेशक हम स्ट्राइक रेट और आक्रामकता पर चर्चा करते हैं, यह टी20 खेल की समझ का हिस्सा है कि आक्रामकता का लेवल एक निश्चित सीमा से ऊपर होना चाहिए और आप हमेशा प्रतिद्वंद्वी को दबाव में रखना चाहते हैं. निश्चित रूप से आक्रामक विकल्प अपनाना, निश्चित रूप से आज जैसी पिचों पर."

आरसीबी की तरफ से सबसे अलग और विचित्र बात यह है कि टीम में शामिल भारतीय बल्लेबाजों का इस्तेमाल इधर उधर किया गया है, जिसके चलते बल्लेबाजों पर काफी खराब प्रभाव पड़ा है. रजत पाटीदार के बैटिंग नंबर में बदलाव और अनुज रावत, महिपाल लोमरोर को प्लेइंग इलेवन से अंदर-बाहर करना भी एक बड़ा कारण हो सकता है.

लोमरोर ने अपना सारा घरेलू क्रिकेट राजस्थान के लिए खेला है. उन्होंने इस सीजन दो प्रभावशाली पारियां खेली हैं, जिसमें पंजाब किंग्स के खिलाफ आरसीबी की जीत भी शामिल है. इस मैच में उन्होंने आठ गेंदों पर नाबाद 17 रन बनाए थे. लेकिन हैरान करने वाली बात यह है कि शनिवार के खेल में लोमरोर का उपयोग नहीं किया गया. 

इसक अलावा अनुभवी दिनेश कार्तिक को फिनिशर के रूप में ज्यादा इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है और शनिवार के मैच में भी उन्हें रोक दिया गया. यह कोच का एक ऐसा कदम जिसने कई लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया.

 

 

 

 

 

 

Trending news