IND vs SA: भारत ने दक्षिण अफ्रीका 177 रनों का दिया लक्ष्य, कोहली ने बनाए सबसे ज्यादा 76 रन
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2314078

IND vs SA: भारत ने दक्षिण अफ्रीका 177 रनों का दिया लक्ष्य, कोहली ने बनाए सबसे ज्यादा 76 रन

IND vs SA: टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रोटियाज को 177 रनों का लक्ष्य दिया है. भारत के विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 76 रन बनाए, जबकि अक्षर पटेल ने 47 रनों की तूफानी पारी खेली.

 IND vs SA: भारत ने दक्षिण अफ्रीका 177 रनों का दिया लक्ष्य, कोहली ने बनाए सबसे ज्यादा 76 रन

IND 1st Innings Highlights: ICC टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताबी मुकाबला भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच बाराबाडोस में खेला जा रहा है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.

टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रोटियाज को 177 रनों का लक्ष्य दिया है. भारत के विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 76 रन बनाए, जबकि अक्षर पटेल ने 47 रनों की तूफानी पारी खेली. वहीं, शिवम दुबे ने 27 रनों का योगदान दिया. दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा दो-दो विकेट केशव महाराज और एनरिक नॉर्खिया ने लिए.  

भारत को पावरप्ले में लगातार तीन विकेट खोए. कप्तान रोहित शर्मा सिर्फ नौ रन बनाकर पवेलि केशव महाराज की गेंद पर पवेलियन लौट गए. इसके बाद ऋषभ पंत बिना खाता खोले महाराज को अपना विकेट तोहफे में दिया. वहीं, टीम इंडिया को सबसे बड़ा झटका तीसरे विकेट के लिए सूर्यकुमार यादव के रूप में लगा. 

कोहली ने संभाला मोर्चा 

भारत 10 ओवर के बाद स्कोर 3 विकेट पर 75 रन था. लेकिन दूसरे छोर पर खड़े किंग कोहली काफी जिम्मेदारी से खेले. इसमें उनका साथ अक्षर पटेल ने बखूबी निभाया.  पटेल ने 31 गेंदों में 4 छक्के और एक चौका की मदद से 47 रन बनाए. वहीं, कोहली ने 6 चौके और दो छक्के की मदद से 59 गेदों में 76 रनों की दमदार पारी खेलकर टीम को 176 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.

भारत प्लेइंग इलेवन ( Indian Playing 11 ) 

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह.

दक्षिण अफ्रीका प्लेइंग इलेवन ( South Africa Playing 11 )
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीज़ा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्खिया, तबरेज़ शम्सी.

Trending news