IND vs WI 1st T20I: कब, कहां, कैसे देखें मैच और कौनसी टीम का है पलड़ा भारी? जानें पूरी डिटेल
Advertisement

IND vs WI 1st T20I: कब, कहां, कैसे देखें मैच और कौनसी टीम का है पलड़ा भारी? जानें पूरी डिटेल

IND vs WI 1st T20I: भारतीय क्रिकेट टीम पहला टी20 मुकाबला ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जाएगा. टी20 सीरीज 5 मैचों का है. इंडिया इससे पहले वनडे सीरीज 2-1 से जीत चुकी है.  

 

IND vs WI 1st T20I:  कब, कहां, कैसे देखें मैच और कौनसी टीम का है पलड़ा भारी? जानें पूरी डिटेल

IND vs WI 1st T20I: भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज़ दौरे पर टेस्ट और वनडे सीरीज जीतने के बाद 5 मैचों की टी20 सीरीज़ का आगाज 03 अगस्त को करेगी. पहला मुकाबला भारतीय समयनुसार 8:00 बजे से त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम शुरु होगी. भारत ने इससे पहले खेले गए 3 मैचों की वनडे सीरीज को 2-1 से जीत चुका है. तो आइये जानते हैं पहला मुकाबला कहां और कैसे लाइव देख सकते हैं. 

भारत बनाम वेस्टइंडीज़ के बीच अब तक कुल 25 अंतराष्ट्रीय मैच खेले गए हैं. जिसमें भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहा है. भारत ने 25 में से 17 मैचों में जीत दर्ज की है तो वहीं वेस्टइंडीज़ ने सिर्फ 7 मैच पर ही जीत हासिल कर पाई है. दोनों देशों के बीच एक मैच बेनतीजा रहा है.

यहां होगा पहला मुकाबला
इंडिया बनाम वेस्टइंडीज़ के बीच पहला टी20 अंतराष्ट्रीय मुकाबला मशहूर खिलाड़ी ब्रायन लारा के नाम पर रखा गया  स्टेडियम में खेला जाएगा.  जो कि स्थित है तारोबा के त्रिनिदाद में. 

कब होगा मैच?
INDIA VS WESTINDIES के बीच पहला मुकाबला गुरुवार 03 अगस्त को भारतीय समयनुसार  7:30 बजे सिक्का उछाला जाएगा वहीं मैच की शुरुआत 8 बजे से होगा. 

 
टीवी पर यहां देखें लाइव मैच?
दोनों देशों के बीच लाइव मैच का आनंद आप दूरदर्शन पर ले सकते हैं.

इस माध्यम से देखें लाइव स्ट्रीमिंग ( IND vs WI Live Streaming )
भारत बनाम वेस्टइंडीज़ के बीच खेले जाने वाले मैच  को JIO CINEMA ( APP AND WEBSITE ) FANCODE ( APP AND WEBSITE ) के द्वारा लाइव स्ट्रीम देख पाएंगे.

Indian Team T20 Squad:-

हार्दिक पांड्या (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल,  अक्षर पटेल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, आवेश खान, उमरान मलिक, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव, तिलक वर्मा रवि बिश्नोई. 

West Indies Team T20 Squad:-

रोवमैन पॉवेल (कप्तान), निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शाई होप, काइल मेयर्स, शिमरोन हेटमायर, जॉनसन चार्ल्स, अकील हुसैन, ओबेड मैकॉय, जेसन होल्डर, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, ओशने थॉमस, रोस्टन चेस, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ. 

Trending news