India Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 जीतने की भारत प्रमुख दावेदार है. रोहित शर्मा की कप्तानी में एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है. जिसका पहला मुकाबला 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ होगा. आपको बता दें कि भारत सबसे ज्यादा 7 बार एशिया कप जीत चुका है. एशिया कप में भारत की स्क्वॉड, शेड्यूल, प्लेयर्स लिस्ट, ताकत और कमजोरी से जुड़ी सभी जानकारी पाने के लिए यह आर्टिकल पढ़ें.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

India Squad Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 के लिए घोषित भारतीय टीम (प्लेयर लिस्ट)
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई,  आवेश खान, अर्शदीप सिंह.


ये भी पढ़ें: Pakistan Asia Cup: जानिए पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन, स्क्वॉड, शेड्यूल, ताकत और कमजोरी


India Playing XI Prediction: पाक के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह.


India Asia Cup Schedule: एशिया कप 2022 में भारत का शेड्यूल (मैच लिस्ट)
28 अगस्त, रविवार- भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ दुबई में खेला जाएगा.
21 अगस्त, बुधवार- भारत का दूसरा मुकाबला हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ दुबई में खेला जाएगा.
एशिया कप में इसके आगे का भारतीय शेड्यूल मैच के रिजल्ट पर निर्भर करता है.


ये भी पढ़ें: Sri Lanka Asia Cup: जानिए श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन, स्क्वॉड, शेड्यूल, ताकत और कमजोरी


India Cricket Team Strength: एशिया कप में भारतीय टीम की ताकत
भारत के लिए सूर्यकुमार यादव की फॉर्म खुशखबरी है. वह किसी भी गेंदबाज की धुनाई करने में सक्षम हैं. वहीं, भुवनेश्वर कुमार और हार्दिक पंड्या की जोड़ी के साथ भारत का गेंदबाजी क्रम काफी शानदार है. इसके साथ मिडिल ऑर्डर में ऋषभ पंत की धमाकेदार पारी कभी भी मैच का रुख बदल सकती है.


India Cricket Team Weakness: एशिया कप में भारतीय टीम की कमजोरी
एशिया कप में भारत की कमजोरी जसप्रीत बुमराह जैसा जबरदस्त गेंदबाज ना होना है. वहीं, विराट कोहली काफी समय से रन नहीं बना रहे हैं. जो कि सबसे बड़ी कमजोरी है. पिछले कुछ मुकाबलों में के एल राहुल का बल्ला भी शांत रहा है. इसके अलावा, बुमराह और हार्दिक के अलावा कोई भी तेज गेंदबाज फॉर्म में नहीं है.