Ind Vs Ban ODI: भारत ने बांग्लादेश को दिया 410 रनों का टार्गेट, ईशान किशन का दोहरा शतक
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1479576

Ind Vs Ban ODI: भारत ने बांग्लादेश को दिया 410 रनों का टार्गेट, ईशान किशन का दोहरा शतक

India Vs Bangladesh ODI: भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे तीसरे वनडे मुकाबले में भारत की तरफ से ईशान किशन तूफानी पारी खेली. वो 210 रन बनाकर आउट हो गए हैं. 

File PHOTO

India Vs Bangladesh ODI: भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे तीसरे और सीरीज़ के आखिरी वनडे मुकाबले में बांग्लादेश में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. इससे पहले हुए दोनों मैचों में बांग्लादेश ने जीत हासिल की हुई है. इस मुकाबले में भारत की कप्तानी केएल राहुल के हाथों में है. क्योंकि कप्तान रोहित शर्मा दूसरे मुकाबले में जख्मी हो गए थे. उनके अंगूठे में चोट लग गई थी. 

बांग्लादेश ने अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं. उसने नासुम अहमद और नजमुल हुसैन शंटो की जगह तास्किन अहमद और यासिर अली को अंतिम एकादश में शामिल किया है. इसके अलावा भारत ने भी दो बदलाव करके रोहित और दीपक चाहर की जगह पर ईशान किशन और कुलदीप यादव को टीम में शामिल किया है. 


इनिंग अपडेट

➤ भारत की तरफ से सलामी बल्लेबाजी के दोनों ही बाएं हाथ के बल्लेबाज शिखर धवन और ईशान किशन आए. हालांकि यह जोड़ी ज्यादा देर नहीं टिक पाई. शिखर धवन 8 गेंदों में 3 रन बनाकर चलते बने. 

➤ 17 ओवर तक भारत का स्कोर 103 रन हो चुका है. जिसमें ईशान किशन तूफानी अंदाज़ में खेल रहे हैं. उन्होंने 17 ओवर तक 75 रन बना लिए हैं. इसके अलावा विराट कोहली 28 गेंदों में 19 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

➤  21 ओवर्स के बाद भारत का स्कोर 132 रन बना लिए हैं. ईशान किशन और विराट कोहली अभी भी क्रीज पर बने हुए हैं.

➤  30 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 246 रन हो गया है. इस वक्त ईशान किशन 113 गेंदों में 179 रन बनाकर खेल रहे हैं वहीं विराट कोहली 59 गेंदों में 58 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं. 

➤ ईशान किशन का दोहरा शतक हो गया है. 35 ओवर्स के बाद भारत का स्कोर 295/1 हो गया है. इसमें ईशान किशन के 200 और विराट कोहली के 75 गेंदों में 86 रन शामिल हैं. 

➤ ईशान किशन 210 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उन्होंने 131 गेंदों में यह तूफानी पारी खेली. इस दौरान किशन ने 10 छक्के और 24 चौके लगाए. 

➤ पूर्व कप्तान विराट कोहली ने भी अपना शतक पूरा कर लिया है. उन्होंने 85 गेंदों में 103 रन बना लिए हैं. इस दौरान उन्होंने 11 चौके और एक छक्का लगाया. 

➤ भारत को चौथा झटका लग गया है. ईशान किशन के बाद श्रेयस अय्यर 6 गेंदों में 3 और अब कप्तान और केएल राहुल 10 गेंदों में 8 रन बनाकर आउट हो गए हैं. 

➤ केएल राहुल के बाद विराट कोहली भी आउट हो गए हैं. कोहली ने 91 गेंदों में 113 रन बनाए हैं

➤ भारत ने बांग्लादेश के सामने 209 रनों का टार्गेट दिया है. अब बांग्लादेश को मैच जीतने के लिए 410 रन बनाने होंगे. 


भारत की प्लेइंग इलेवन:
ईशान किशन, केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, उमरान मलिक, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव.

बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन:
लिट्टन दास, अनामुल हक, यासिर अली, शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम, मह्मुदुल्लाह, अफिफ होसेन, मेहदी हसन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, एबादत होसेन.

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news