Virat Kohli Bowling: भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली बैट्समैन हैं लेकिन उन्होंने एशिया कप 2022 में हॉग कॉग के खिलाफ बॉलिंग कर लोगों को चौंका दिया. उन्होंने टी20 फॉर्मेट में 6 साल बाद बॉलिंग की है.
Trending Photos
Virat Kohli Bowling: पूर्व भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) इन दिनों दुबई में हैं. वह एशिया कप 2022 के तहत टी20 मैच खेल रहे हैं. बीते कल उन्होंने हॉग कॉग के खिलाफ फॉर्म में लौटते हुए बेहतरीन खेल खेला. इस दौरान उन्होंने हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ हाफ सेंचुरी लगाई. इसके अलावा उन्होंने 44 गेंदों में 59 रनों की पारी खेली.
भारत ने हॉग कॉग के खिलाफ 40 रनों से जीत दर्ज की है. लेकिन इस दरमियान विराट कोहली ने अपने फैंस को खूब चौंकाया है. विराट होकली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हाफ सेंचुरी लगाकर अपने फॉर्म में लौटने का संकेत दिया तो दूसरी पारी में गेंदबाजी कर लोगों को हैरान कर दिया. विराट ने टी20 इंटरनेशनल मैच में 6 साल बाद बॉलिंग की है. विराट ने एक ओवर गेंदबाजी की और 6 रन दिए. इस दौरान उन्हें कोई भी विकेट नहीं मिला.
इससे पहले विराट कोहली ने साल 2016 में 31 मार्च को इंटरनेशनल मैच में बॉलिंग की थी. उन्होंन मुंबई के वनखेड़े स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ बॉलिंग की थी. कोहली ने 1.4 और गेंद फेंकी थी और 15 रन दिया था. इस दौरान उन्होंने एक विकेट भी लिया था.
अगर तीनों फॉर्मेट की बात करें तो कोहली ने दो साल पहले टेस्ट क्रिकेट में गेंदबाजी की थी. यह मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ था. इस मैच में कोहली गेंदबाजी करते हुए 4 रन दिए थे. इसमें विराट को कोई भी विकेट नहीं मिला था.
विराच कोहली बैट्समैन हैं. उन्होंने बहुत कम ही बॉलिंग की है. कोहली ने अब तक 102 टेस्ट की 11 पारियों में गेंदबाजी की जिसमें उन्होंने 84 रन दिए और कोई भी विकेट नहीं लिया.
विराट कोहली ने 262 वनडे की 48 पारियों में गेंदबाजी की. इसमें उन्होंने 665 रन देकर सिर्फ 4 विकेट लिए. टी20 इंटरनेशनल की बात करें तो कोहली को ने 101 मैच की 13 पारियों में गेंदबाजी की है. इस दौरान उन्होंने 204 रन देकर 4 विकेट लिए.
इसी तरह की और खबरों को पढ़ने के लिए Zeesalaam.in पर विजिट करें.