Jason Gillespie: गैरी कर्स्टन के अचानक पाकिस्तान क्रिकेट टीम से कोच के पद से हटने के बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी को इस काम की जिम्मेदारी दी गई है. जेसन गिलेस्पी अब पाकिस्तान के वनडे और टी20 के नए कोच बन गए हैं. गिलेस्पी फिलहाल पाकिस्तान की रेड-बॉल टीम के मुख्य कोच के रूप में काम कर रहे हैं.
Trending Photos
Jason Gillespie New Coach of Pakistan: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज के लिए जेसन गिलेस्पी को मुख्य कोच नियुक्त किया है. गैरी कर्स्टन ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम कोच के पद से इस्तीफा दे दिया है, जिसे बोर्ड ने सोमवार को आधिकारिक रूप से स्वीकार कर लिया और आगामी दौरे के लिए सीमित ओवरों की देखरेख जेसन गिलेस्पी को सौंपी.
पीसीबी से मतभेद बनी इस्तीफे की वजह
पीसीबी ने एक्स पर पोस्ट किया कि ''गैरी कर्स्टन ने अपना इस्तीफा दे दिया है, जिसे स्वीकार कर लिया गया है. जेसन गिलेस्पी अगले महीने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम को कोचिंग देंगे.'' कर्स्टन ने केवल छह महीने के कार्यकाल के बाद ही इस्तीफा दे दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक कर्स्टन और पीसीबी के बीच मतभेद थे. ये मतभेद खासकर टीम चयन और ऑस्ट्रेलिया-जिंबाब्वे के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए टीम का चयन करने को लेकर थे.
The Pakistan Cricket Board today announced Jason Gillespie will coach the Pakistan men’s cricket team on next month’s white-ball tour of Australia after Gary Kirsten submitted his resignation, which was accepted.
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) October 28, 2024
पहले से टेस्ट के कोच हैं गिलेस्पी
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज गिलेस्पी वर्तमान में पाकिस्तान की रेड-बॉल टीम के मुख्य कोच के रूप में काम कर रहे हैं. वह अब वनडे और टी20 टीमों का मार्गदर्शन करने की जिम्मेदारी भी संभालेंगे. मेलबर्न में 4 नवंबर से शुरू होने वाले आगामी दौरे में तीन वनडे और इतने ही टी20 मैच उनका पहला असाइनमेंट होगा. आईपीएल में गुजरात टाइटंस के साथ अपने सफल प्रदर्शन के बाद अप्रैल 2024 में पाकिस्तान के मुख्य कोच के रूप में कर्स्टन का कार्यकाल शुरू हुआ था. हालांकि, पाकिस्तान के साथ उनका सफर उतार-चढ़ाव से भरा रहा. उनके नेतृत्व में टीम को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में हार का सामना करना पड़ा और हाल ही में हुए टी20 विश्व कप में पाक टीम बुरी तरह फ्लॉप रही, जिसमें यूएसए और भारत से मिली हार भी शामिल है.
PCB Chairman Mohsin Naqvi's opening statement at today’s press conference as Mohammad Rizwan is announced Pakistan's white-ball captain and Salman Ali Agha to serve as vice-captain.
Full press conference https://t.co/OlvdOqtX0R pic.twitter.com/tf8OvAXZgy
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) October 27, 2024
पीसीबी ने किया था चयन पैनल में बदलाव
लगातार खराब प्रदर्शन के बाद, पीसीबी ने एक नया चयन पैनल नियुक्त किया था. तीन महीने में यह उसका तीसरा चयन पैनल है, जिसमें पूर्व खिलाड़ी आकिब जावेद, अलीम डार, अजहर अली, असद शफीक और हसन चीमा शामिल हैं. इस समिति ने कोचिंग स्टाफ या टीम के कप्तान से परामर्श किए बिना निर्णय लिए और इसको कस्टर्न के इस्तीफा का मुख्य कारण माना जा रहा है.
मोहम्मद रिजवान बने नए कप्तान
पीसीबी ने रविवार को विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को सीमित ओवरों की टीम का कप्तान नियुक्त किया जबकि ऑलराउंडर सलमान अली आगा को उपकप्तान बनाया गया. रिजवान ने बाबर आजम की जगह ली, जिन्होंने वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले इस महीने की शुरुआत में यह पद छोड़ दिया था.