साउथ अफ्रीका को झटका, तो पाकिस्तानी खेमे में खुशी; SA टीम के सबसे अहम मेंबर ने दिया इस्तीफा
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2547170

साउथ अफ्रीका को झटका, तो पाकिस्तानी खेमे में खुशी; SA टीम के सबसे अहम मेंबर ने दिया इस्तीफा

JP Duminy Resigns:  साउथ अफ्रीकी टीम के हेड बल्लेबाजी कोच जेपी डुमिनी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. उनका ये इस्तीफा पाकिस्तान के खिलाफ सीमित ओवरों के दोनों प्रारूप के सीरीज से ठीक पहले आया है, जो CSA के लिए बहुत बड़ा झटका माना जा रहा है.

साउथ अफ्रीका को झटका, तो पाकिस्तानी खेमे में खुशी; SA टीम के सबसे अहम मेंबर ने दिया इस्तीफा

JP Duminy Resigns: पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज से पहले साउथ अफ्रीकी टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम के मुख्य बल्लेबाजी कोच व पूर्व क्रिकेटर जेपी डुमिनी ( Jean Paul Duminy ) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने निजी कारणों का हवाला देते हुए सफ़ेद-बॉल बैटिंग कोच के पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया है.

क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) ने एक आधिकारिक बयान में उनके फैसले की पुष्टि की. CSA ने कहा कि डुमिनी का  इस्तीफा आपसी सहमति के आधार पर हुआ है. सीएसए ने अपने ऑफिशियल बयान में कहा, "क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) ने घोषणा की है कि जेपी डुमिनी ने निजी कारणों के आधार पर सीएसए के साथ आपसी सहमति के बाद सफ़ेद -बॉल बैटिंग कोच के पद से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया है."

पूर्व दिग्गज डुमिनी को मार्च 2023 में रॉब वाल्टर के कोचिंग स्टाफ के हिस्से के रूप में CSA नियुक्त किया था. बोर्ड ने पूर्व बल्लेबाजी कोच मार्क बाउचर की जगह डुमिनी को ये जिम्मेदारी सौंपी थी, जो साउथ अफ्रीकी क्रिकेट के लिए एक नए युग की शुरुआत थी. डुमिनी का कार्यकाल 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका के मजबूत प्रदर्शन के साथ हुआ, जहां टीम सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल हुई थी. हालांकि, इस साल की शुरुआत में डुमिनी के योगदान में कुछ वक्त के लिए रुकावट जरूर आई थी, जब उन्हें जून में टी20 विश्व कप से पहले इसी तरह के निजी कारणों से सफ़ेद-बॉल टीम से बाहर होना पड़ा था.

क्या डुमिनी फ्यूचर में भी जारी रखेंगे कोचिंग?
नेशनल टीम में शामिल होने से पहले डुमिनी ने SA20 टीम पार्ल रॉयल्स और घरेलू टीम बोलैंड के हेड कोच के रूप में सफल कार्यकाल बिताया था. उन्हें हाल ही में सितंबर 2024 में इंटरनेशनल लीग टी20 (IL T20 ) में शारजाह वारियर्स का हेड कोच भी नियुक्त किया गया था. हालांकि, यह नहीं कहा जा सकता है कि क्या डुमिनी फ्यूचर में कोचिंग जारी रखेंगे.
  
CSA के लिए बड़ा झटका
CSA अब डुमिनी की जगह पर किसी अनुभवी कोच को ढूंढने के लिए कोशिश जारी करेगा, लेकिन  अगले सप्ताह पाकिस्तान के खिलाफ सफ़ेद-बॉल सीरीज शुरू होने से पहले इसकी  संभावना बहुत कम है. पाकिस्तान के खिलाफ तीन टी20 और उसके बाद तीन वनडे मैचों की सीरीज है, जो आगामी 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अहम तैयारी के रूप में काम करेगी.

साउथ अफ्रीका के सबसे कुशल क्रिकेटरों में से एक डुमिनी ने CSA के लिए अपनी भूमिका को बहुत ही ईमानदारी से निभाई.  यकीनन उनके जाने से CSA के सफ़ेद-बॉल सेटअप में एक खालीपन आ गया है, लेकिन उनके इस छोटे से कार्यकाल के दौरान उनके योगदान, खास तौर पर वनडे वर्ल्ड कप में टीम पर सकारात्मक छाप छोड़ी है. डुमिनी ने साल 2004 से 2019 के बीच साउथ अफ्रीका का प्रतिनिधित्व किया है. उन्होंने इस दौरान  46 टेस्ट, 199 वनडे और 81 टी20 मैच खेले हैं.

 

Trending news