MI-W vs UP-W Play-Off: कल भिड़ेंगी टीमें; जानें मैच प्रिडिक्शन, पिच रिपोर्ट और हेड-टू-हेड
Advertisement

MI-W vs UP-W Play-Off: कल भिड़ेंगी टीमें; जानें मैच प्रिडिक्शन, पिच रिपोर्ट और हेड-टू-हेड

MI-W vs UP-W Play-Off: मुंबई इंडियन्स और यूपी वॉरियर्स के बीच प्लेऑफ मैच खेला जाना है. इससे पहले हम आपको मैच से जुड़ी पूरी डिटेल देने वाले हैं तो चलिए जानते हैं.

MI-W vs UP-W Play-Off: कल भिड़ेंगी टीमें; जानें मैच प्रिडिक्शन, पिच रिपोर्ट और हेड-टू-हेड

MI-W vs UP-W Play-Off: मुंबई इंडियन बनाम यूपी वॉरियर के बीच 24 मार्च यानी गुरुवार को प्लेऑफ मुकाबला होने जा रहा है. इस मैच को लेकर अलग-अलग प्रिडिक्शन किए जा रहे हैं. आज हम आपको मुंबई इंडियन्स बनाम यूपी वॉरियर्स के बीच होने वाले इस मैच की पूरी डिटेल देने वाल हैं. जिसमें हम आपको पिच रिपोर्ट हेड-टू-हेड और बाकी मैच की जानकारी देंगे. जानकारी के लिए बता दें ये मैच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में हो रहा है. इससे पहले कई बार यूपी और मुंबई इस पिच पर खेल चुके हैं. तो चलिए जानते हैं

मुंबई बनाम यूपी प्वाइंट्स टेबल (MI-W vs UP-W Play-Off)

दोनों ही टीमें काफी मजबूmत कंडीशन में चल रही हैं. मुंबई इंडियन प्वाइंट्स टेबल पर दूसरे स्थान पर है और 8 में से 6 मैच जीते हैं. वहीं यूपी वॉरियर्स तीसरे स्थान पर है उसने 8 में से 4 मैच जीते हैं. ऐसे में ये मुकाबला काफी रोमांचक होने की पूरी उम्मीदें हैं. 

मुंबई बनाम यूपी वॉरियर्स हेड-टू-हेड (MI-W vs UP-W Head to Head)

आपको जानकारी के लिए बता दें इससे पहले दोनों टीमें दो बार भिड़ चुकी हैं. जिसमें से एक मैच मुंबई इंडियन ने जीता है और एक मैच यूपी वॉरियर्स ने अपने नाम किए है. दोनों ही टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है.

डीवाई पाटिल स्टेडियम पिच रिपोर्ट (DY Patil Stadium Pitch report)

डीवाई पाटिल स्टेडिम की पिच को बैटिंग पिच कहा जा सकता है. हालांकि ये बॉलर्स को भी काफी सपोर्ट करती है. लेकिन यहां अच्छा स्कोर रहने की पूरी उम्मीदें रहती हैं. टी20 डॉमेस्टिक में इस पिच पर हाईयेस्ट स्कोर 187 रहा है. वहीं सबसे कम स्कोर 112 रहा है.

मुंबई इंडियन्स स्क्वाड

धारा गुर्जर, अमनजोत कौर, अमेलिया केर, च्लोए ट्रायॉन,  हरमनप्रीत कौर, हेले मैथ्यूज,  हीथर ग्राहम,  हुमायरा काज़ी,  इस्सी वोंग,  जिंतिमनी कलिता,  नेट साइवर-ब्रंट, नीलम बिष्ट, पूजा वस्त्राकर, प्रियंका बाला, यस्तिका भाटिया, सायका इशाक, सोनम मुकेश यादव

यूपी वॉरियर्स स्क्वाड 

किरण नवगिरे, श्वेता सहरावत, सिमरन शेख,  दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, ग्रेस हैरिस, पार्शवी चोपड़ा, सोफी एक्लेस्टोन, सोप्पाधंडी यशश्री, तहलिया मैकग्राथ, एलिसा हीली, लक्ष्मी यादव, शिवाली श्रीकांत शिंदे, अंजलि सरवानी, लॉरेन बेल, राजेश्वरी गायकवाड़, शबनीम इस्माइल

Trending news