Musheer Khan Century: टीम इंडिया के बल्लेबाज मुशीर खान अंडर-19 वर्ल्ड कप में धमाल मचा रहा है. मुशीर अपनी बल्लेबाजी से विरोधी गेंदबाजों की जमकर क्लास लगा रहे हैं. मुशीर ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ मैच में फिर से शतक जड़ दिया.
Trending Photos
Musheer Khan Century: अंडर-19 वर्ल्ड कप में मुशीर खान लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने टूर्नामेंट में बैक-टू-बैक शतक लगाया है. न्यूज़ीलैंड के खिलाफ मैंगौंग ओवल स्टेडियम, ब्लोमफ़ोन्टेन में खेले जा रहे मैच में मुशीर ने दूसरा शतक जड़ा. इस शतक के साथ मुशीर खान भारतीय दिग्गज शिखर धवन के बाद दूसरे इंडियन बल्लेबाज बन गए, जिन्होंने अंडर-19 वर्ल्ड में दो शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाए हैं. मुशीर ने इससे पहले आयरलैंड के खिलाफ सेंचुरी लगाई थी.
मुशीर ने इस शतक से पहले यूएसए (IND vs USA ) के खिलाफ भी शानदार बल्लेबाजी की थी. उन्होंने इस मैच में 73 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी, जिसमें 6 चौके और 1 छक्का शामिल है. जबकि इससे पहले आयरलैंड के खिलाफ 118 रनों की जबरदस्त शतकीय पारी खेली थी. इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 4 छक्के भी जड़े थे.
मेगा इवेंट में टॉप पर पहुंचे मुशीर
टीम इंडिया ( IND vs NZ ) को कीवी कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निमंत्रण दिया. भारतीय ऑपनर ने अच्छी शुरुआत की. आदर्श सिंह ने 52 रनों की पारी खेली. हालांकि, दूसरी छोड़ से अर्शीन कुलकर्णी सस्ते में पवेलियन लौट गए. लेकिन इसके बाद बल्लेबजी करने आए मुशीर खान ने कीवी बॉलर्स पर जमकर प्रहार किया. उन्होंने गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दीं. मुशीर ने 126 गेंदों का सामना कर 131 रनों की पारी खेली. साथ ही इस शतक के साथ मुशीर मेगा इवेंट में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.
मुशीर का फर्स्ट क्लास करियर
बता दें कि मुशीर खान अपने बड़े भाई सरफराज खान के साथ मुंबई के लिए खेलते हैं. मुशीर ने मुंबई के लिए अब तक सिर्फ तीन फर्स्ट क्लास मैच ही खेले हैं. उन्होंने साल 2023 के दिसंबर महीन में फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था. मुशीर ने 5 पारियों में 96 रन बनाए जबकि इसके अलावा गेंदबाजी में 2 विकेट चटकाए.
बड़े भाई का टीम इंडिया में सेलेक्शन
गौरतलब है कि मुशीर बड़े भाई सरफारज खान का सेलेक्शन इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में हुआ है. सरफराज ने घरेलू क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी से अलग ही छाप छोड़ी है. उन्होंने 44 फर्स्ट क्लास मुकाबलों में 68.2 की शानदार एवरेज और 69.6 की बेहतरीन स्ट्राइक रेट से करीब 4 हजार रन बनाए हैं.