PAK vs NZ T-20 Series: न्यूजीलैंड और पाकिस्तान क्रिकेट टीम में पांच टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है, जो 12 जनवरी से शुरू होगी और 21 जनवरी को खत्म हो जाएगी. ये मैच ड्यनेडिन, हैमिल्टन, ऑकलैंड और क्राइस्टचर्च में खेले जाएंगे.
Trending Photos
PAK vs NZ T-20 Series: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के विकेटकीपर और सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को बड़ी जिम्मेदारी मिली है. उनको पाकिस्तान की टी-20 का उप-कप्तान बनाया गया है. जिसे रिजवान न्यूजीलैंड दौरे पर निभाते दिखेंगे. जबकि पाक टीम की कप्तानी की बागडोर तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी संभालेंगे.
वर्ल्ड कप में था खराब प्रदर्शन
विश्व कप 2023 में खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम में काफी फेरबदल देखने को मिले थे. इसके बाद टीम में एक बदलाव किया गया, जिसके बाद पाक क्रिकेट बोर्ड ने T-20 टीम की कप्तानी गेंदबाज शाहीन अफरीदी को सौंपी थी, लेकिन तब तक टी-20 टीम के उप-कप्तान के नाम का ऐलान नहीं हुआ था.
इससे पहले शादाब खान को वाइस कैप्टन की मिली थी जिम्मेदारी
पाकिस्तान क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम-20 सीरीज खेलने के लिए ऑकलैंड पहुंच चुकी है, तो मैच शुरू होने पहेल पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उप-कप्तान के तौर पर मोहम्मद रिजवान के नाम पर मुहर लगा दी है. पाक टीम की इस साल की पहली टी-20 सीरीज है. इससे पहले टीम की वाइस कैप्टन की जिम्मेदारी शादाब खान के हाथ में था.
12 जनवरी से शुरू होगी टी-20 सीरीज
न्यूजीलैंड और पाकिस्तान क्रिकेट टीम में पांच टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है, जो 12 जनवरी से शुरू होगी और 21 जनवरी को खत्म हो जाएगी. ये मैच ड्यनेडिन, हैमिल्टन, ऑकलैंड और क्राइस्टचर्च में खेले जाएंगे. इस सीरीज के आखिरी 2 मैच क्राइस्टचर्च में होंगे. जबकी उससे पहले के 3 मुकाबले अगल-अगल शहरों में होंगे.
पाकिस्तान की संभावित टीम
शाहीन शाह अफरीदी (कप्तान), मोहम्म्द रिजवान (उप-कप्तान), , मोहम्मद वसीम जूनियर, अब्बास अफरीदी, आजम खान, आमिर जमाल, बाबर आजम, फखर जमां. हारिस रऊफ, हसीबुल्लाह, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, शाहिबजादा फरहान, उसामा मीर, सायम अयूब, जमान खान
लेटेस्ट खबर पढ़ने के लिए www.zeesalaam.in पर क्लिक करें.
Salaam TV Live TV