IND vs BAN: शाकिब अल हसन ने रोहित शर्मा को लेकर आखिर ऐसा क्या कहा दिया, जिससे विरोधियों की बढ़ गई टेंशन!
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2272015

IND vs BAN: शाकिब अल हसन ने रोहित शर्मा को लेकर आखिर ऐसा क्या कहा दिया, जिससे विरोधियों की बढ़ गई टेंशन!

IND vs BAN warm up Match: ICC टी20 वर्ल्ड कप का आगाज 2 जून से हो रहा है.  टूर्नामेंट शुरू होने से पहले भारत और बांग्लादेश के बीच शनिवार को वार्म अप मैच खेल जाएगा. लेकिन इस मैच से पहले शाकिब अल हसन भारतीय कप्तान को लेकर ऐसा बयान दे दिया है. जिससे विरोधी खेमे में टेंशन बढ़ गई है.  

 

 IND vs BAN: शाकिब अल हसन ने रोहित शर्मा को लेकर आखिर ऐसा क्या कहा दिया, जिससे विरोधियों की बढ़ गई टेंशन!

IND vs BAN warm up Match: क्रिकेट का महाकुंभ टी20 वर्ल्ड कप का आगाज 2 जून से हो रहा है. इससे पहले सभी टीमें वार्म अप मैच खेल रही है. इसी क्रम में भारत और बांग्लादेश के बीच टूर्नामेंट शुरू होने से पहले शनिवार को वार्म अप मैच खेल जाएगा. इस मैच से पहले बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर ने भारतीय कप्तान को लेकर बड़ी भविष्याणी कर दी है.

दरअसल, भारत के खिलाफ वार्म अप मैच से पहले बांग्लादेश के पूर्व  कप्तान शाकिब अल-हसन ने रोहित शर्मा की जमकर सराहना की है. उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा ऐसे बैट्समैन हैं, जो अकेले ही पूरा मैच पलटने का माद्दा रखते हैं. भारत और बांग्लादेश 1 जून को न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में एक दूसरे से भिड़ेंगे.

इस बीच स्टार स्पोर्ट्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें शाकिब ने कहा, "मुझे लगता है कि पिछले कुछ साल से जिस तरह से रोहित ने टीम इंडिया की कमान संभाली है, वह शानदार है. टीम में एक लीडर के तौर पर उनकी इमेज बहुत अच्छी है और सभी खिलाड़ी उनका सम्मान करते हैं. रोहित एक ऐसे बल्लेबाज हैं, जो अकेले ही किसी भी मैच को विरोधी टीम से दूर और अपने पक्ष में ले जाने का दम रखते हैं."

यूएस की कंडीशन को समझना बहुत अहम; रोहित शर्मा
दूसरी तरफ, आज सुबह रोहित और बांग्लादेशी  कप्तान नजमुल होसैन शान्तो ने स्टेडियम का दौरा किया. इस दौरे के बाद रोहित शर्मा ने कहा कि 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप अभियान शुरू करने से पहले यूएस की कंडीशन को समझना काफी अहम है.

उन्होंने कहा, "यह ग्राउंड, पिच और इस तरह और यहां की ट्रैक को महसूस करने की लय में आने के बारे में है. ऑपनर बल्लेबाज स्टेडियम में फैंस को देखने के लिए उत्साहित हैं. अमेरिका, वेस्टइंडीज के साथ मिलकर अपना पहला क्रिकेट वर्ल्ड कप आयोजित कर रहा है."

यकीनन फैंस काफी उत्साहित होंगे; रोहित
रोहित ने आगे कहा, "न्यूयॉर्क में लोग वर्ल्ड कप देखने के लिए बेताब होंगे, क्योंकि आईसीसी का इतना बड़ा इवेंट पहली बार यहां हो रहा है. मुझे पूरा विश्वास है कि सभी टीमों के सभी फैंस काफी उत्साहित हैं और इस टूर्नामेंट का इंतजार कर रहे हैं. साथ ही खिलाड़ी भी टूर्नामेंट शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं"

Trending news